पटना ब्‍यूरो। पटना सिविल कोर्ट परिसर में अपनी मांगों को लेकर वकीलों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। जिला अधिवक्ता संघ की ओर से एडवोकेट अशोक कुमार यादव ने अनशन की शुरुआत करते हुए कहा कि हमारी मांगे अभी तक नहीं मानी गई है। वकीलों के लिए कोर्ट परिसर में बैठने की कोई वैकल्पिक व्यवस्था अभी तक नहीं हुआ है। जब कि इस बारे में वकीलों को स्पष्ट आश्वासन मिला था। इसके अलावा ट्रांसफार्मर ब्लास्ट में मारे गए वकीलों के परिवारों को मुआवजा की बाकी राशि जल्द से जल्द मिले। इसके अलावे उनके परिजनों के लिए सरकार नौकरी भी घोषणा करें। इस मौके पर एडवोकेट सैयद इमरान गनी, रामाशीष ठाकुर, गिम्बर प्रसाद सिंह, धमेंद्र कुमार, अरविंद उपाध्याय, अशोक विद्यार्थी, ममता कुमारी, निशा यादव आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब यह आमरण अनशन चलते रहेगा।