PATNA: कोरोना काल में विटामिन सी भरपाई के लिए लोगों नींबू की जमकर खरीदारी कर रहे हैं। इस वजह से नींबू के दाम भी लोगों के दांत खट्टे कर रहे हैं। नींबू काफी महंगा हो गया है। बाजार में हर दिन पांच से सात ट्रक नींबू दूसरे राज्यों से आ रहे हैं। इसके बावजूद खुदरा बाजार में नींबू के भाव तेज हैं। गुलजारबाग हाट में कारोबार से जुड़े व्यवसायी सुरेश केवट ने बताया कि मंडी में दस रुपए में दो छोटे आकार के नींबू और बड़े आकार के नींबू 12 से 16 रुपए प्रति जोड़ा बिक रहा है। उन्होंने बताया कि 10 दिन पहले बड़े आकार के नींबू आठ से दस रुपए जोड़ा और मध्य व छोटे आकार के नींबू 10 रुपए में चार मिल रहे थे।

दक्षिण भारत से आ रहे नींबू

नींबू से जुड़े कारोबारियों ने बताया कि पटना की मंडियों में मद्रास व दक्षिण भारत से आता है। उन्होंने बताया कि जहां नींबू की पैदावार होती है वहां क्विंटल के हिसाब नींबू की बिक्री होती है। वहां पर वर्तमान में आठ से दस हजार रुपए प्रति क्विंटल की दर से नींबू की बिक्री हो रही है। वही नींबू पटना की मंडियों में आने के बाद जोड़ा में बिकता है। कारोबारियों की मानें तो एक किलो नींबू में बड़े साइज हिसाब से 30 से 50 पीस चढ़ता है। एक ट्रक में आठ सौ से एक हजार बोरा नींबू आता है। एक बोरा में 25 से 30 किलो वजन नींबू का होता है।