-बस के केबिन में बैठकर पी रहे थे शराब, पैसेंजर के विरोध पर गाली-गलौज, बस जब्त

PATNA: बुधवार को पंजाब के लुधियाना से सवारी लेकर मुजफ्फरपुर जा रही एक बस के केबिन में शराब पार्टी शुरू हो गई। चालक, खलासी तथा एक यात्री शराब की बोतल खोल कर शराब पीने लगे। यात्रियों ने विरोध किया तो गाली- गलौच की गई। किसी यात्री ने फोन कर सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस ने शहर के हजियापुर के समीप एनएच पर बस को रोक लिया। बस को रोकने के बाद पुलिस ने केबिन की तलाशी ली तो उसमें एक बोतल शराब मिली। चालक, खलासी सहित तीन लोग शराब के नशे में पाए गए। पुलिस ने बस और शराब को जब्त करते हुए चालक, खलासी सहित तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

दूसरे वाहन से पैसेंजर को घर भेजा

बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश में बस रोककर चालक व खलासी ने एक बोतल शराब खरीदकर उसे अपने पास रख लिया। बस जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट से आगे निकली तो सभी पीने लगे। बस की रफ्तार तेज थी। यात्रियों की नजर चलती बस में शराब पार्टी पर पड़ी तो हल्ला करते हुए विरोध करने लगे। पुलिस ने चालक राजस्थान निवासी विजय कुमार और खलासी सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बस को जब्त कर लिया। यात्री नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व एएसआइ राजेश राय को घेरकर हंगामा करने लगे। बाद में पुलिस ने दूसरे सवारी वाहनों से यात्रियों को उनके घर के लिए भेज दिया।