पटना (ब्यूरो)। चेन स्नेङ्क्षचग, आटो में सवार यात्रियों से लूटपाट करने वाले गैंग के छह अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से तीन पिस्टल, पांच मैग्जीन, 40 कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने आटो और दो बाइक को भी जब्त की है। गिरोह अक्सर रात में लूटपाट करता था और दिन में दूसरे गैंग को हथियार बेचता था। इस गैंग में शामिल अपराधियों का कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला है।

वाट््सएप ग्रुप पर भेजते थे पिस्टल व कट्टे का वीडियो
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान काटी फैक्ट्री रोड निवासी अंकुश कुमार राय, अगमकुआं के भूतनाथ रोड निवासी बिट्टू कुमार और सुजीत कुमार, आलमगंज बड़ी देवी वार्ड नबंर 58 निवासी मंकू कुमार, खाजेकला के पश्चिम दरवाजा वार्ड नंबर 59 निवासी राकेश कुमार और खाजेकला के गुरहट्टा आशीष रंजन के रूप में हुई। अंकुश कुमार पत्रकारनगर में लाज मालिक का बेटा है और आशीष रंजन सेवानिवृत्त अफसर का बेटा है। इनके पास से छह मोबाइल बरामद हुए हैं, जिसमें एक ग्रुप बनाकर आम्र्स की तस्वीर और वीडियो बनाकर भेजा गया था। उस ग्रुप में शामिल कुछ नंबर पुलिस के हाथ लगा है, जो बंद है। पुलिस उसका डिटेल खंगाल रही है।

यात्रियों से लूटपाट के लिए खरीदा था आटो
एसएसपी डा। मानवजीत ङ्क्षसह ढिल्लों ने बताया कि गुरुवार की सुबह पत्रकारनगर थाने की पुलिस ने नब्बे फीट के पास महिला के गले से चेन छीनने का प्रयास करने वाले बाइक सवार तीन अपराधी अंकुश, बिट्टू और सुजीत को गिरफ्तार किया। इनके पास से एक पिस्टल मिली। पूछताछ में तीनों ने अपने अन्य साथियों को नाम उजागर किया। एसएसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया, जिसमें सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के नेतृत्व में पत्ररकारनगर, अगमकुआं, आलमगंज और खाजेकलां के थानेदार शामिल किए गए। छानबीन में पता चला कि गिरोह बैरिया बस स्टैंड आने वाले यात्रियों के साथ लूटपाट भी करता है। इसके लिए आटो भी खरीद रखा है। गुरुवार की देर शाम न्यू बाईपास पर आटो सवार बिट्टू और चालक सुजीत को गिरफ्तार किया गया। इनकी निशानदेही पर पटना सिटी से एक अन्य को दबोचा गया। पूछताछ में पता चला कि गिरोह का सरगना अंकुश है।

40 हजार में पिस्टल, 20 हजार में कट्टा
गिरोह के पास से दो बाइक और एक आटो भी जब्त किया गया है। मंकू, आशीष और राकेश तीनों दूसरे गैंग को पिस्टल और कट्टा बेचते थे। मंकू मुंगेर के आम्र्स तस्कर से पिस्टल और कट्टा खरीदकर पटना लाता था। सूत्रों की मानें तो 40 हजार में पिस्टल और 20 हजार रुपये में कट्टा बेचने के साथ ही कारतूस की सप्लाई भी करता था। पुलिस आम्र्स तस्कर और कारतूस सप्लायर की पहचान करने में जुटी है।