-मौसमी कारोबारियों की ओर से सजाई गई हैं दुकानें

PATNA: इस बार पटना में कम आवाज, फैंसी और लाइटिंग वाले पटाखे की धूम मची है। मैजिक पेप, प्यारो मैक्स, रंगीला सुपर, फेंटास फिश, स्काई लाइन, डबल, हार्ट ग‌र्ल्स, ब्लू चिप्स, वि¨सग विल, बैल्वेट, रियोडी, रंग बरसात, मेला, स्वीट सिक्सिटीन की धूम मची है। आतिशबाजी के बाजार अब गुलजार हो चुके हैं। कारोबारियों की मानें तो प्रशासन की सख्ती व महंगाई के बीच कारोबारियों को एक से सवा करोड़ रुपए का कारोबार की उम्मीद है।

महंगाई और सख्ती का असर, कम आ रहे ग्राहक

खाजेकलां में थोक दुकानदार राजेश कुमार, मच्छरहट्टा के नन्हकी मिश्र व प्रभात कुमार जायसवाल ने बताया कि महंगाई व सख्ती की वजह से अब लोगों में आतिशबाजी को लेकर उत्साह घटा है। ग्राहक कम आ रहे हैं। इससे कारोबार पर भी असर पड़ा है।