पटना ब्‍यूरो। किलकारी बिहार बाल भवन,पटना के तत्वावधान में बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के तकनीकी सहयोग से किलकारी बिहार बाल भवन के कोर्ट पर खेली जा रही 15वीं ध्यानचंद स्मृति बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में पूल ए से किलकारी पटना व मिलर स्कूल एवं पूल बी से महंत हनुमान शरण विद्यालय व किलकारी गया की टीमें सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी। प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेले गये पूल ए के महत्वपूर्ण लीग मैच में किलकारी पटना ने राम मोहन राय सेमिनरी को आसानी से 35-12,35-15 से व मिलर स्कूल ने पटना कॉलेजिएट को 35-23,35-27 से एवं पूल बी के महत्वपूर्ण मैच में महंत हनुमान शरण विद्यालय ने पंचशील उच्च विद्यालय को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 32-35,35-31,35-27 से व किलकारी गया ने सर जीडी पाटलिपुत्रा स्कूल को 35-18,35-33 से पराजित किया। महंत हनुमान शरण विद्यालय की ओर से रवि,प्रिंस, रितेश ने,मिलर स्कूल की ओर से कृष्णमोहन, विशाल,रंजीत ने,किलकारी पटना की ओर से सूरज,अनोखेलाल, गौरव ने तथा किलकारी गया की ओर से अनिकेत, सचिन, अर्जुन ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व आज तीसरे दिन के खेल की शुरूआत सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन,प्रभात राणा,रवि रंजन,मोनू कुमार,प्रशिक्षक राहुल कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया।