पटना (ब्यूरो)। गांधी मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह आयोजित होगा। मुख्यमंत्री सुबह नौ बजे ध्वजारोहण करेंगे। वीवीआइपी मूवमेंट को लेकर सुबह सात से करीब दस बजे से समारोह खत्म होने तक गांधी मैदान की ओर जाने वाली कई सड़कें आम वाहनों के लिए बंद रहेंगी। यातायात पुलिस ने परेशानी से बचने के लिए लोगों से गांधी मैदान व आसपास की सड़कों पर नहीं जाने की सलाह दी है। वैकल्पिक मार्ग से व्यावसायिक वाहनों का परिचालन किया जाएगा।

इन सड़कों पर यातायात रहेगा प्रतिबंधित
-मजहरूल हक पथ (फ्रेजर रोड) का पश्चिमी फ्लैक कविगुरु रविन्द्र चौक (डाकबंगला चौराहा) गांधी मैदान (चिल्ड्रेन पार्क) मार्ग, न्यू डाकबंगला रोड से एसपी वर्मा रोड और कोतवाली टी प्वाइंट से पुलिस लाइन तक (बुद्ध मार्ग) पूरब की ओर जाने वाले सभी रास्ते कार्यक्रम की समाप्ति तक बंद रहेंगे.-गंगा पथ पर आयुक्त कार्यालय के सामने गोलंबर से एएन सिन्हा इंस्टीट््यूट से गांधी मैदान की ओर आने वाले फ्लैंक में सिर्फ पासधारक वाहनों को ही आने की अनुमति होगी। चिरैयाटाड़ दुर्गा मंदिर के ऊपर व नीचे से मालवाहक वाहन उत्तर, गोरिया टोली की तरफ नहीं जा सकेंगे.-मीठापुर आरओबी गोलंबर से मालवाहक वाहन का प्रवेश बुद्ध मार्ग में प्रतिबंधित रहेगा.-आर ब्लाक गोलंबर से आयकर गोलंबर तक भी मालवाहक वाहन का परिचालन नहीं होगा। वहीं, जवाहर लाल नेहरू पथ में डुमरा चौकी से भट्टाचार्या चौराहा तक मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.-पुलिस लाइन तिराहे से व्यावसायिक वाहन पूरब गांधी मैदान की ओर अथवा दक्षिण की तरफ बुद्ध मार्ग में नहीं जा सकेंगे।

ऑटो और सिटी बसों के लिए मार्ग
पटना जंक्शन से गांधी मैदान आने वाले ऑटो पटना जंक्शन कविगुरु रविन्द्र चौक से दाहिने मुड़कर न्यू डाकबंगला रोड-भट्टाचार्या वहां से बायें मुड़कर ब्रज किशोर पथ में बिग बाजार से दक्षिण कङ्क्षटग तक जा सकेंगे। वहां से वापस भट्टाचार्या चौराहे- भट्टाचार्या मोड़ सीडीए बिङ्क्षल्डग-गोरियाटोली होते हुए पटना जंक्शन तक जाएंगे। इंजीनियङ्क्षरग कॉलेज से चलने वाली नगर बस सेवा व सिटी राइड सर्विस की बसों का संचालन गांधी चौराहे-मछुआटोली- दरियापुर तिराहे से नाला रोड-पीरमुहानी सीडीए गोलंबर गोरियाटोली के रास्ते पटना जंक्शन तक किया जाएगा। पटना सिटी की ओर से आने वाले व्यावसायिक वाहन मुसल्लहपुर हाट होते हुए बारी पथ में खजांची रोड दक्षिणी और वापसी में खजांची रोड दक्षिण से खजांची रोड उत्तरी होते हुए अशोक राजपथ में आकर वापस गायघाट की ओर जा सकेंगे।