पटना (ब्यूरो)। तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले का फर्जी वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने समेत कई गंभीर आरोप को लेकर दर्ज केस में फरार यूट््यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार की सुबह करीब नौ बजे पश्चिम चंपारण के जगदीशपुर थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम उसे शाम में पटना लेकर चली आई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। इसके पूर्व शनिवार की सुबह ही मनीष कश्यप के मझौलिया प्रखंड के महनवा गांव उसके पैतृक घर की कुर्की की गई। पुलिस के अनुसार, स्टेट बैंक मैनेजर को धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में वह फरार थे, इसलिए पुलिस ने कुर्की की है। सुबह करीब छह बजे फरार मनीष के पैतृक घर की कुर्की करने चंपारण प्रक्षेत्र के डीआइजी जयंतकांत के नेतृत्व में टीम पहुंची। करीब ढाई घंटे तक कुर्की की कार्रवाई चली। इस दौरान घर से दो बाइक, पलंग, कपड़ों से भरा ट्रंक, बर्तन, घर के दरवाजे और खिड़की उखाड़ लिए गए। इसी दौरान मनीष ने जगदीशपुर थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। उसने कुर्की रुकवाने की गुहार लगाई। हालांकि तब तक पुलिस कुर्क किए गए सामान पिकअप और ट्रैक्टर-ट्राली से लेकर थाने रवाना हो चुकी थी। उसके सरेंडर की सूचना मिलते ही डीआइजी व एसपी जगदीशपुर थाने पहुंचे। एसपी ने बताया कि मझौलिया थाना क्षेत्र के पारस पकड़ी में स्थित स्टेट बैंक की शाखा में वर्ष 2021 में तत्कालीन शाखा प्रबंधक प्रेम कुमार भास्कर को अनर्गल आरोप लगाकर धमकी देने एवं तीन घंटे बैंक का कार्य बाधित करने में आरोपित मनीष फरार था। उसके घर पर इश्तेहार भी चस्पा किया गया था। बावजूद उसने आत्मसमर्पण नहीं किया। ऐसे में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुर्की की। मनीष को पुलिस इस मामले में रिमांड पर लेगी।

बेतिया में सात मामले दर्ज, निर्दलीय लड़ा है चुनाव

मनीष के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में सात मामले दर्ज है। हालांकि बैंक मैनेजर को धमकी को छोड़ सभी में जमानत मिल चुकी है। फर्जी वीडियो वायरल करने में उसके खिलाफ तमिलनाडु में भी मामले दर्ज हैं। वर्ष 2019 में एमजेके सदर अस्पताल परिसर में स्थापित ङ्क्षकग एडवर्ड सप्तम की मूर्ति तोडऩे के मामले में भी मनीष को गिरफ्तार भी किया था। 2020 में चनपटिया विधानसभा क्षेत्र से उसने निर्दलीय चुनाव भी लड़ा था, जिसमें उसे 9239 मत मिले थे।

क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने बताया कि यूट््यूबर मनीष कश्यप को पटना लाकर पूछताछ की जा रही है। कोर्ट में पेशकर उसकी रिमांड भी मांगी जाएगी। फर्जी वीडियो शेयर करने वाले अन्य अभियुक्तों की तलाश में भी ईओयू की टीम लगातार छापेमारी कर रही है।