-11 नवंबर तक एग्जाम, पास होने वाले ही दे सकेंगे मेन एग्जाम

PATNA: मैट्रिक परीक्षा 2020 में शामिल होने के लिए राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों में सात नवंबर से 10वीं कक्षा के छात्रों की सेंटअप परीक्षा होगी। परीक्षा में राज्य के लगभग 17 लाख छात्र व छात्राएं भाग लेंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण होने वालों को ही 2020 की मैट्रिक परीक्षा में शामिल होने के लिए बिहार बोर्ड प्रवेश पत्र जारी करेगा। परीक्षा तीन-तीन घंटे की दो पालियों में आयोजित होंगी। प्रथम पाली 9.30 बजे से 12.45 बजे, द्वितीय पाली 1.15 बजे से 4.30 बजे तक होगी। सामान्य विज्ञान और सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 2 घंटा 45 मिनट की होगी। प्रश्नपत्र पढ़ने हेतु 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जायेगा। सभी विषयों में 50 प्रतिशत प्रश्न वस्तुनिष्ठ व शेष प्रश्न लघु एवं दीर्घ उत्तरीय होंगे।