-दोनों पालियों में राज्यभर से 20262 स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा

-अंतिम दिन राज्यभर में किसी केंद्र पर परीक्षार्थी नहीं हुए निष्कासित

PATNA: 17 फरवरी से जारी बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा बुधवार को ऐच्छिक विषयों के साथ संपन्न हो गई। बुधवार को दोनों पालियों में कुल 20262 परीक्षाíथयों ने राज्यभर में परीक्षा दी। परीक्षा के अंतिम दिन राज्यभर में कहीं भी किसी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा नियंत्रक की आवाजाही लगी रही। 19 फरवरी को सोशल साइंस की परीक्षा होनी थी, लेकिन पेपर लीक होने के बाद इसे रद कर दिया गया था। इसको लेकर तिथि निर्धारित की जाएगी।

परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न

बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अंतिम दिन एच्छिक विषयों के तहत अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी, अरबी, उच्च गणित की परीक्षा हुई। इसके अलावा गृह विज्ञान, नृत्य व ललित कला, संगीत विषयों की भी परीक्षा हुई। उच्च गणित में गणित में 1314, अर्थशास्त्र में 2519, वाणिज्य में 28, संस्कृत में 21, मैथिली में 59, फारसी में 193, तथा अरबी में 172 परीक्षार्थी शामिल हुए। सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।