बिहार के लिए रिजर्व सीटें भी नहीं भरीं
एनआईटी पटना में फिलहाल एडमिशन प्रोसीजर जोरों पर है। दो राउंड की काउंसलिंग कंप्लीट हो चुकी है, पर एनआईटी में एक-चौथाई सीटें नहीं भरी हैं। इसमें सबसे अधिक वे सीटें खाली हैं, जिन पर बिहार से बाहर के स्टूडेंट्स भी एडमिशन ले सकते हैं। एनआईटी में 50 परसेंट बिहारी स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व हैं। टोटल सीटों में बिहार के स्टूडेंट्स की रिजर्व सीटों में से लगभग 100 सीटें खाली हैं, जबकि अदर सीटों में 200 से अधिक सीटें खाली हैं.

अभी और भी हैं मौके
एनआईटी में एडमिशन के लिए काउंसलिंग के दो सेशन खत्म हो चुके हैं, लेकिन एडमिशन के मौके अभी खत्म नहीं हुए हैं। अभी तीन राउंड की काउंसलिंग होनी है। तीसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद बहुत कुछ क्लीयर होने की उम्मीद है। मैक्सिमम स्टूडेंट्स तीसरे राउंड की काउंसलिंग के बाद एडमिशन ले लेते हैं, क्योंकि चौथे और पांचवें राउंड की काउंसलिंग में शामिल होने के लिए उनके डिपॉजिट 34,000 रुपए उन्हें वापस नहीं मिलते.

आईटी डिपार्टमेंट का बुरा हाल
एनआईटी पटना में एडमिशन के मामले में सबसे अधिक फिसड्डी साबित हो रहा है आईटी डिपार्टमेंट। बिहार के लिए आईटी डिपार्टमेंट 45 सीटें रिजर्व हैं, लेकिन अभी तक सिर्फ 6 स्टूडेंट्स ने एडमिशन फाइनल किया है। अदर स्टूडेंट्स की 47 सीटों पर किसी ने एडमिशन नहीं लिया है। वही हाल सिविल और कंप्यूटर साइंस डिपार्टमेंट का भी है जिसमें 70 फीसदी सीटें खाली ही हैं.

एनआईटी पटना में टोटल सीटें
* सिविल इंजीनियरिंग
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 47
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 45
* कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 46
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 47
* इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 45
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 47
* इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 47
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 45
* इंफारमेशन टेक्नोलॉजी
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 45
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 47
* मेकेनिकल  इंजीनियरिंग
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 47
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 46
* आर्किटेक्चर
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 31
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 31

एनआईटी पटना में खाली सीटें
* सिविल इंजीनियरिंग
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 21
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 37
* कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 31
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 41
* इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 31
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 41
* इलेक्ट्रीकल इंजीनियरिंग
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 29
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 39
* इंफारमेशन टेक्नोलॉजी
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 39
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 47
* मेकेनिकल  इंजीनियरिंग
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 22
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 37
* आर्किटेक्चर
फॉर स्टूडेंट्स ऑफ बिहार : 15
फॉर अदर स्टूडेंट्स : 29

For your information
* एनआईटी पटना में टोटल 616 सीटें हैं, जिसमें से 308 सीटें बिहार के स्टूडेंट्स के लिए रिजर्व हैं।
* सेकेंड काउंसलिंग कंप्लीट होने तक बिहार के लिए रिजर्व सीटों में 120 सीटों पर एडमिशन कंप्लीट हुआ, जबकि अदर स्टूडेंट्स के लिए सिर्फ 35 सीटों पर एडमिशन हुआ है। अदर स्टूडेंट्स की अभी 263 सीटें खाली हैं।
* अब नेक्स्ट राउंड की काउंसलिंग 13 जुलाई से शुरू होगी, जो 16 जुलाई तक चलेगी.

Report by : Pawan Prakash

National News inextlive from India News Desk