पटना ब्‍यूरो। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पटना जंक्शन गोलंबर स्थित महानगर ऑटो चालक संघ बिहार, पटना द्वारा संचालित प्रीपेड ऑटो स्टैंड में ऑटो से यात्रा करने वाली महिलाओं को संगठन की तरफ से एक डायरी कलम देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारतीय प्राइवेट ट्रांसपोर्ट मजदूर महासंघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सत्यप्रकाश के साथ भारतीय मजदूर संघ बिहार प्रदेश के महामंत्री संजय कुमार सिन्हा, भवन निर्माण मजदूर संघ के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद, महानगर ऑटो चालक संघ बिहार के महासचिव राजेश चौधरी, अध्यक्ष टिंकू कुमार, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र महतो, कारू कुमार, जगमोहन पंडित आदि मौजूद रहे। इस कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं को लेकर संघ के द्वारा अपनी पांच सूत्री मांगों के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सूबे के प्रमुख स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस पड़ाव, ऑटो टैक्सी पड़ाव, बाजार हाट, स्कूल—कॉलेज परिसर में महिला शौचालय की व्यवस्था करने, भीड़—भाड़ वाले स्थानों पर महिला पुलिस बल की तैनाती सुरक्षा हेतु करने, महिला या लड़कियों के लिए मोटर प्रशिक्षण व चालक अनुज्ञपति की नि:शुल्क व्यवस्था करने ताकि स्वरोजगार कर सशक्त बने व इलेक्ट्रीक ऑटो व सीएनजी ऑटो महिलाओं के द्वारा खरीदने पर अनुदान व ब्याज मुक्त ऋृण की व्यवस्था करने की अपील की।