- छह गिरफ्तार, चार आरोपी मुंगेर के

PATNA :

दीदारगंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक मकान के छोटे से अंधेरे कमरे में चल रहे मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा शुक्रवार को एसटीएफ की विशेष टीम ने किया। गुप्त सूचना के आधार पर रात के अंधेरे में की गई इस छापेमारी में कई थानों की पुलिस भी शामिल थी। मौके से पुलिस टीम ने छह लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए शातिर अपराधियों में चार मुंगेर का है। ये सभी देशी पिस्टल बनाने के माहिर कारीगर बताए जा रहे हैं।

एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार फैक्ट्री से 7.69 एमएम का दस देशी पिस्टल, 7.69 एमएम का 14 अ‌र्द्धनिर्मित देशी पिस्टल, 20 मैगजीन और 5 ¨जदा गोली बरामद हुआ है। छापेमारी में एसटीएफ की टीम के दीदारगंज, गौरीचक व अन्य थानों की पुलिस भी थी।

ये हुए गिरफ्तार

मौके से मुंगेर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मिर्जापुर वरदा निवासी मो। कमाल उर्फ गुड्डू, मिर्जापुर वरदा के ही मो। सोहेब आलम व मो। महफूज, मो। इम्तियाज के अलावा दीदारगंज थाना क्षेत्र के गौरीचक स्थित फतेहपुर निवासी राजा कुमार एवं इसी गांव के विनोद राम को गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान फैक्ट्री संचालक दो आरोपित फरार होने में कामयाब रहे।

ये हुआ बरामद

7.69 एमएम का दस देशी पिस्टल

14 अ‌र्द्धनिर्मित देशी पिस्टल

20 मैगजीन

5 ¨जदा गोली बरामद