ऑनलाइन परीक्षा के दौरान संस्थाएं करती हैं जैमर का उपयोग

आनलाइन परीक्षा वाले दिन मोबाइल उपभोक्ता रहते हैं परेशान

कारोबार पर पड़ रहा प्रतिकूल असर, शीघ्र निदान हो : पीआइए

PATNA : पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया मे आन लाइन परीक्षा के तमाम केंद्र हैं। यहां परीक्षाओं के दौरान मोबाइल जैमर का इस्तेमाल होता है। इससे समीपवर्ती इलाकों में मौजूद लोगों के फोन व इंटरनेट सेवा प्रभावित हो रही है। इसका व्यवसाय पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीज एसोसिएशन और पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की बिहार इकाई की ओर से इस समस्या का त्वरित निदान करने की मांग की गई है।

पाटलिपुत्र इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष बलराज कपूर ने कहा है कि पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में आइटी पार्क के लिए तीन प्लाट आवंटित किए गए हैं। इनके प्रोपराइटर आनलाइन परीक्षा आयोजित करने वाली संस्थाओं को किराये पर जगह उपलब्ध कराते हैं। यही संस्थाएं परीक्षा के दौरान जैमर का उपयोग करती हैं। जिस दिन आनलाइन परीक्षा ली जाती है उस दिन पाटलिपुत्र इंडस्ट्रियल एरिया में मोबाइल नेटवर्क व इंटरनेट काम नहीं करता है। इस समस्या का निदान होना चाहिए। उधर, पीएचडी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के बिहार अध्यक्ष सत्यजीत सिंह ने कहा है कि मोबाइल उपभोक्ताओं को सुचारु सेवा मिलनी चाहिए। अगर किसी भी कारण से बाधा पहुंचाई जा रही है तो कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह सामान्य बात नहीं है। मोबाइल सेवा ठप रहने से इलाके में कारोबार प्रभावित होता है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस नुकसान की भरपाई कौन करेगा?