पटना (ब्यूरो)। पटना में अटल पथ से सटे पुराने इलाकों में से एक राजीव नगर वार्ड नंबर 6 का विकास कई क्षेत्रों में पिछड़ा हुआ है। साफ-सफाई जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं है। राजीव नगर नाला के कारण मच्छरों का प्रकोप, कई जगह जर्जर सड़कें, जल नल योजना का लाभ पहले से लंबित है। बड़े नाले में सीवर लाइन आदि से जुडऩे के नाम पर अन्य कई मोहल्लों की भांति इस वार्ड में भी मनमानी की जा रही है। वार्ड के लोग इतने परेशान हैं कि कई सड़क जर्जर है तो कई सड़कों को बनाया ही नहीं गया है। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने पूरे इलाके की ग्राउंड रियलिटी चेक की कई समस्याओं से ग्रस्त हैं

खुला है सीवर लाइन

यहां पर ज्यादातर मोहल्ले के लोग पक्के घरों में निवास करते हैं। समस्याएं भी थोड़ी अलग अलग है लेकिन परेशानी हर जगह मौजूद है। जैसे- नेताजी सुभाष चंद्र मार्ग, टावर वाली गली, जयप्रकाश नगर रोड नंबर 7 जैसे गलियों में सड़कों का निर्माण नहीं हुआ है ना ही नालों का निर्माण हुआ है। और कई सड़के बनी है और कुछ छूट गई है। यहां सीवर लाइन खुला है। कई बार लोग खुले सीवर में चोट गिरकर चोटिल हो जाते हैं। खासतौर पर बच्चों के लिए बहुत अनसेफ ऐसी बर्तन कई जगहों पर खुले हुए हैं। इस कारण कहीं भी एक्सीडेंट होने की संभावना बनी रहती है। जबकि राजीव नगर में गंदगी होने के कारण मच्छर बढ़ गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाले के आसपास रहना मुश्किल हो रहा है। नियमित फॉगिंग नहीं होने से बिना क्वायल का यूज किए घर में रहना मुश्किल हो रहा है। जिस पर वार्ड के जिमेदार को ध्यान देना चाहिए।

आदर्श वार्ड कैसे बने

पटना नगर निगम की ओर से सभी वार्ड को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसे आदर्श वार्ड बनाने के लिए किए गए कार्य की कमी दिखती है। इस इलाकों में साफ-सफाई से लेकर तमाम जन सुविधाओं के लिए संसाधनों की कमी है। लोगों ने आरोप लगाया कि फंड प्राप्त हो रहा है लेकिन इसके बावजूद वार्ड में इसे किए जाने वाले कार्य पूरे नहीं हुए हैं। इधर चुनाव नजदीक होने के कारण साफ सफाई पर जोर दिया जा रहा है ऐसे पिछले कई सालों में नजरअंदाज कर दिया गया था।

वार्ड में हुआ ज्यादा कार्य

वार्ड पार्षद धनराज देवी ने बताया कि नल -जल योजना का टेंडर हो चुका है। 12 करोड़ का प्रोजेक्ट है जिसमें 2 बोरिंग शामिल है। वर्क आर्डर के कारण काम रुका हुआ है। मुयमंत्री कच्ची गली योजना का काम चल रहा है। बहुत जल्द लंबित सभी कार्य कर लिए जाएंगे। पिछले 5 सालों में 60 करोड़ से ज्यादा की राशि का कार्य हमारे वार्ड में हुआ है।