पटना (ब्यूरो)। राजधानी पटना में डेंगू की डंक भले कम हो गया हो मगर मच्छरों से लोग आज भी परेशान है। आलम ये है कि रात क्या दिन में भी लोग मच्छर अगरबत्ती व क्वाइल जलाते हैं। वीआईपी इलाके में कहीं गंदगी तो कहीं जलजमाव मिल जाएगा। डेंगू व मच्छर जनित रोग की रोकथाम के लिए पटना नगर निगम द्वारा दो पाली में फॉगिंग का कार्य कराए जाने का दावा किया जा रहा है। इसके लिए नगर निगम सोसल साइट्स पूरा वाहवाही भी लूट रहा है। मगर जमीनी स्तर पर 10 दिन में एक बार भी फॉगिंग नहीं हो रहा है। पड़ताल करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम शहर के विभिन्न इलाकों के लोगों से बातचीत किया तो सच सामने आया। पढि़ए विस्तृत रिपोर्ट

कंकड़बाग इलाका
कंकड़बाग निवासी सौरभ कुमार ने बताया कि पटना नगर निगम की ओर से फॉगिंग के नाम पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है। निगम की ओर से 10 दिन में एक बाद फॉगिंग की गाड़ी आती है। और थोड़ा धूंआ निकालकर चली जाती है। धूंआ का असार मुश्किल से 10 से 15 मिनट ही रहता है। उसके बाद स्थिति जस के तस हो जाता है।

पोस्टल पार्क
पोस्टल पार्क में मच्छर जनित बीमारी से कई घर प्रभावित है। पटना नगर निगम से शिकायत के बाद फॉगिंग भले कराया गया हो। मगर लगातार फॉगिंग नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ता ही जा रहा है। स्थानीय निवासी विकास कुमार ने बताया कि दिन में भी मच्छरों से डर लगता है बाबू.यहां की स्थिति ये है कि रात क्या दिन में भी लोग मच्छर अगरबत्ती व क्वाइल जलाकर बैठते हैं। शाह के समय मच्छरों का प्रकोप अत्याधिक बढ़ जाता है। जिस वजह से लोग नितांत कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं।

राजीव नगर
राजीव नगर निवासी वर्ष सिंह ने बताया कि 10 से 12 दिन पर निगम की ओर से फॉगिंग कराया जाता है। मगर मच्छरों की स्थिति को देखते हुए हर दिन तीन पर फॉगिंग होनी चाहिए। उन्होंने ये भी बताया कि फॉगिंग के की गाड़ी सिर्फ सड़क पर आती है और धूंआ निकालकर चली जाती है।

सार्वजनिक स्थलों पर फॉगिंग नहीं
शहर के ऐसे स्थान जहां प्रति दिन लाखों की संख्या में लोगों का आवागमन होता है। वहां भी फॉगिंग नहीं हो रहा है। बांकीपुर बस स्टैंड पर प्रतीक्षालय एरिया में बैठने पर दिन के समय भी मच्छर काटता है। मधुबनी जाने वाले यात्री गुड्डू कुमार ने बताया कि यही हाल पटना जंक्शन एरिया का है वहां भी फॉगिंग ठीक से नहीं हो रहा है।

अभी डेंगू के मरीज पिछले कई दिनों से नहीं मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग मच्छर जनित बीमारियों को लेकर पूरी तरह से एलर्ट मूड में हैं।
- डॉ। विभा कुमारी, सिविल सर्जन पटना

रोस्टर के तहत हर इलाके में फॉगिंग कराया जा रहा है। जहां नहीं हो रहा है वहां भी जल्द फॉगिंग होगा।
-शीला ईरानी, अपर नगर आयुक्त