पटना (ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माया बिगहा गांव में एक मां ने 14 वर्षीय बेटे मारुतिनंदन कुमार की हत्या कर शव को अद्र्धनिर्मित घर की चारदीवारी में दफना दिया। इसके बाद गांव में बेटे के लापता होने की बात कहने लगी तो पुलिस को जानकारी मिली। रविवार को पुलिस ने मां से कड़ाई से पूछताछ शुरू की तो मामले का राजफाश हुआ। दफनाए गए शव को पुलिस की मौजूदगी में बाहर निकाला गया। एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि शिवगंज निवासी विनय ङ्क्षसह की पत्नी ने बेटे की हत्या कर शव को गांव से कुछ ही दूर अपने अद्र्धनिर्मित मकान में दफना दिया था। वारदात के तीन दिन बाद शव बरामद किया गया है। पटना से जांच के लिए एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस मां को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

महिला के पति की हो चुकी है मौत
ग्रामीणों ने बताया कि महिला के पति की मौत 2018 में एचआइवी संक्रमण से हो चुकी है। एक बेटी थी, जिसकी तीन माह पहले संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। ग्रामीणों के अनुसार महिला ने मजदूरों को बुलाकर शौचालय की टंकी निर्माण के नाम पर गड्ढा खुदवाया था। चार से पांच फीट गहरा गड्ढा खोदे जाने के बाद मजदूरों को मजदूरी देकर छोड़ दिया था। बाद में बोरे में रखे बेटे के शव को उसी गड्ढे में दफनाकर ऊपर से मिट्टी भर दी गई। महिला का एक और दिव्यांग पुत्र है। वह दादा-दादी के पास अलग रहता है। घटना का कारण प्रथमदृष्टया प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।