पटना (ब्यूरो)। दो-तीन दिनों पहले तक सड़कों पर खुलेआम बिना हेलमेट और लाइसेंस के बाइक दौड़ाने वालों की संख्या अचानक गायब हो गई है। फोर व्हीलर चलाने वाले भी सीट बेल्ट लगाकर ड्राइविंग करते हुए दिखने लगे हैं। इतना ही नहीं अक्सर जाम रहने वाले शहर की प्रमुख सड़कों पर भी अब ट्रैफिक स्मूथ दिखने लगा है। ट्रैफिक पुलिस की मानें तो एक सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट के लागू होने का असर पटना में दिखने लगा है। नियम के सख्ती से लागू करने के लिए पटना के हर चौक-चौराहे पर पुलिस टीम भी मुस्तैदी से नजर आ रही है। कई लोग तो यह भी कहते हुए सुने जा रहे हैं कि पटना के चौराहों पर कभी इतनी संख्या में ट्रैफिक रूल फॉलो कराने के लिए पुलिस नहीं दिखी।

चालान के डर से बाइकर्स गायब

पहले जहां कम जुर्माना देकर या पुलिस को गच्चा देकर वाहन चालक निकल भागते थे, वे अब दिखने बंद हो गए हैं। सड़क पर बेपरवाह होकर यातायात नियम तोड़ने वाले बाइकर्स चालान के डर से न सिर्फ गायब हो गए हैं बल्कि पटना की सड़कों पर जाम से निजात मिलने का उम्मीद की किरणें भी दिखने लगी है। आलम यह है कि हमेशा जाम रहने वाला गांधी मैदान-दानापुर मुख्य मार्ग सहित पटना की कई व्यस्ततम मार्गों पर स्मूथ ट्रैफिक से लोग खुश नजर आ रहे हैं। नए ट्रैफिक नियम को लेकर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने पटनाइट्स से बात की तो सभी ने कहा कि सरकार का ये कदम स्वागत योग्य है। इससे न सिर्फ शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी।

बिना कागजात नहीं चला रहे वाहन

1 सितंबर, 2019 से लागू हुए नए ट्रैफिक नियम से पटना के ट्रैफिक सिस्टम में काफी हद तक सुधार होगा। इसका असर सड़कों पर दिखने भी लगा है। सरकार के द्वारा जुर्माने की राशि बढ़ाने के बाद वाहन चालक हेलमेट के साथ यातायात के अन्य नियमों को भी पालन करने लगे हैं। सड़क पर वही वाहन नजर आ रहे जिनके पास यातायात नियम के तहत आने वाले सभी पेपर तैयार हैं क्योंकि वाहन चालकों द्वारा सीट बेल्ट और हेलमेट नहीं लगाने पर भी 500 से 1000 रुपए का जुर्माने का प्रावधान  है।

भारी संख्या में तैनात किए पुलिस बल

यातायात नियमों को नजरअंदाज करने वाले वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर पटना के हर चौक चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। जहां से गुजरने वाले हर एक वाहनों पर पुलिस के साथ उनकी तीसरी आंख भी नजर रख रही है। नियम तोडऩे पर ई चालान के माध्यम से वाहन चालकों को उनके पते पर चालान की कॉपी भेजी जा रही है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों की मानें तो पिछले पांच दिनों में ऐसे सैकड़ों वाहनों को पकड़कर चालान किया गया है। जो यातायात नियम को ताक पर रखकर वाहन चला रहे थे।

नाबालिग चालक हुए गायब

नए ट्रैफिक नियम के जुर्माने की राशि से बचने के लिए पैरेंट्स ने अपने बच्चों से बाइस सीज कर लिया है। राजेन्द्र नगर निवासी संतोष यादव ने बताया कि नए ट्रैफिक नियम के तहत बच्चों द्वारा वाहन चलाने पर पैरेंट्स पर भारी जुर्माना लगाने की बात कही गई है। इसलिए बच्चे से बाइक ले लिया हूं क्योंकि सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माना राशि अदा करने में मैं सक्षम नहीं हूं।

पटनाइट्स कह रहे वैरी गुड

'नए ट्रैफिक नियम लागू होने से पटना में होने वाली सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगेगी साथ। ट्रैफिक कानून के प्रति लोगों में भय बना रहेगा। ट्रैफिक का पालन बहुत जरूरी है।'

- अभिषेक कुमार

'अब वही लोग बाइक चलाएंगे जिनके पास गाड़ी का पेपर और लाइसेंस है। इस नियम को लागू होने से बाइस से होने वाले अपराध भी कम होंगे।'

-राम रेखा प्रसाद

'सरकार का ये कदम स्वागत योग्य है।  जल्द पटना में जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी। क्योंकि कानून सख्त हो गया है। मगर जुर्माने की राशि थोड़ी ज्यादा है।'

-एम राज

'जुर्माने की राशि नियम के तहत लिया जा रहा है। जिन्हें ट्रैफिक पुलिस नहीं पकड़ पा रही है उन्हें ई चालान के माध्यम से चालान किया जा रहा है। 1 सितंबर से लगातार वाहन चालकों को चालान किया गया हैं।'

- डी अमरकेश, एसपी ट्रैफिक