पटना ब्‍यूरो। पटना विश्वविद्यालय की ओर से विभिन्न कालेजों के नैक मूल्यांकन को लेकर तैयारी आरंभ कर दी गई है। इसके लिए कालेजों में शिक्षकों और विद्यार्थियों की सूची तैयार की जा रही है। खेलकूद के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इसके बाद नैक मूल्यांकन को लेकर कालेजों की ओर से रिपोर्ट तैयार कर आइआइक्यूए फार्म आनलाइन आवेदन किया जाएगा। इसके बाद एसएसआर रिपोर्ट जमा होगी। बीएन कालेज के प्राचार्य डा। राजकिशोर ने बताया कि एसएसआर रिपोर्ट समर्पित करने के बाद मूल्यांकन की तिथि निर्धारित होगी। नैक मूल्यांकन के लिए आवश्यक मानक पर कार्य किया जा रहा है। इसके प्रमुख सात विभिन्न मानक भी निर्धारित किए गए है। इनमें क्लास रूम की पढ़ाई के साथ विद्यार्थियों की मानसिक व शारीरिक शिक्षा पर भी ध्यान देना जरूरी है। इसके साथ ही पर्यावरण सुरक्षा, वेस्ट मैनेजमेंट आदि पर भी कार्य करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय के वैसे कालेज जिनकी नैक एक्रिडिएशन की समय सीमा खत्म हो गई है। वे भी वार्षिक रिपोर्ट सौंपने की तैयारी में जुट गए है। हालांकि वाणिज्य महाविद्यालय ने नैक एक्रिडिएशन के लिये अप्लाई ही नहीं किया है। कालेज इस वर्ष भी डेटा के अभाव में नैक मूल्यांकन के लिये अप्लाइ करने की स्थिति में नहीं है। इसके अलावा वीमेंस ट्रेङ्क्षनग कालेज की ओर से कालेज से जुड़े डेटा और रिपोर्ट तैयार करने की शुरूआत कर दी गई है। आइक्यूए रिपोर्ट जमा करने के बाद कालेज को 45 दिनों का समय एसएसआर तैयार करने के लिए दिया जाएगा।

यह है पीयू के कालेजों की स्थिति
कालेज नैक ग्रेड एक्रिडिएशन वैलिडिटी

पटना वीमेंस कालेज - ए- दिसंबर 2023
मगध महिला कालेज- बी प्लस- जनवरी 2025
पटना साइंस कालेज- बी प्लस- जनवरी 2025
पटना कालेज - सी- नवंबर 2024

बीएन कालेज - सी- जनवरी 2025
पटना लॉ कॉलेज - बी- नवंबर 2024