- घर छोड़कर संगठन में शामिल नहीं होने पर दी हत्या की धमकी

JAMUI: नक्सलियों ने चकाई थाना क्षेत्र के गुरुरबाद गांव स्थित एक पेड़ पर सोमवार की रात हस्तलिखित पोस्टर टांगकर एक शिक्षक सहित 17 लोगों को संगठन में शामिल होने का फरमान जारी किया है। ऐसा नहीं करने पर उन लोगों की हत्या की धमकी दी गई है। पुलिस पोस्टर जब्त कर मामले की जांच में जुट गई है।

घर छोड़कर जुड़ें संगठन से

पोस्टर में उन सब से घर-बार छोड़कर संगठन में शामिल होने का आह्वान किया गया है। उन लोगों में गांव के ही कासिम, निसार, सदर, चेरका, सलीम, नवी, कारू, हाबिश, बाजो, खरतल्ली, मुसिया, रोजन, प्यारी, युनूस, इस्लाम और चतुर शामिल हैं। इसकी सूचना मिलते ही चकाई स्थित सीआरपीएफ कैंप के अधिकारी अविनाश कुमार राय और चकाई थाना के अवर निरीक्षक बीडीओ किस्कू पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे और पोस्टर को जब्त कर लिया। ये अधिकारी उन सभी लोगों के घर गए, जिनके नाम पोस्टर में थे। अधिसंख्य लोग घर में नहीं मिले। पुलिस इलाके में गहन छानबीन कर रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वमोहन झा ने बताया कि पोस्टर की सत्यतता के बारे में पड़ताल की जा रही है।