आशीर्वाद लेने पहुंची नीतू

मां के दर्शन करने बॉलीवुड सिनेतारिका नीतू चंद्रा भी आईं। डाकबंगला चौराहे पर स्थित पंडाल में मां की पूजा-अर्चना कर उन्होंने अपने लिए आशीर्वाद मांगा। किसी को मां के दर्शन करने की जल्दी रही, तो कोई घंटों तक मां को देखने का इंतजार करता रहा। हर पंडाल और मंदिर में मां के दर्शन के लिए सुबह से ही भीड़ जमा रही।

पुष्प की बारिश शुरू

पंडालों में मां के पट खुलने की टाइमिंग अलग-अलग थी। जैसे-जैसे पंडालों में पूजा खत्म हुई, पट खुलने शुरू हो गए। मछुआटोली में मां की पूजा के बाद जैसे ही पट खुले, मां के ऊपर पुष्प की बारिश शुरू हो गयी। पट खुलने वक्त हजारों भक्त पंडाल में मौजूद थे। वहीं, खाजपुरा में मां के पट को 12.30 बजे खोला गया।

तीन दिन में लाखों लोग करेंगे दर्शन

सप्तमी से विसर्जन के बीच तीन दिनों में पूरे शहर में लाखों लोग दुर्गा मां के दर्शन करने जाते हैं। डाक बंगला पूजा समिति के अमित कुमार ने बताया कि तीन दिनों में 20 लाख के ऊपर भक्त मां के दर्शन करने आते हैं। भक्तों को किसी तरह की प्रॉब्लम नहीं हो, इसके लिए कई इंतजाम किए गए हैं।