पटना ब्‍यूरो। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले मेंहदार महोत्सव का उद्घाटन सिवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और सांसद कविता कुमारी तथा जिला के पुलिस अधीक्षक ने किया । महोत्सव में लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत ने बाबा महेंद्र नाथ का अलख जगाते हुए कई शानदार लोकगीत प्रस्तुत करके लोगों का मन जीत लिया। उन्होंने भगवान शिव की महिमा का बखान करते हुए डिम- डिम डमरू बजाबे ला हमार जोगिया, रंग उड़े ला गुलाल पिया कहिया ला अइब, इहे ठयिया टिकुली हेरा गेले दयिया रे, गोरिया करके श्रृंगार अंगना में पिसे ली हरदिया जैसे गीत प्रस्तुत किए। उनके साथ अभिषेक शुक्ला ढ़ोलक पर, कुमार काकण ने तबला पर, कुमार कर्णपुरी ने कीबोर्ड पर और करण कुमार ने आक्टोपैड पर संगत किया। कार्यक्रम के उपरांत सिवान के जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता और सांसद कविता कुमारी ने लोक गायिका नीतू कुमारी नवगीत को सम्मानित किया।