पटना ब्यूरो। पटना विश्वविद्यालय एलुमनायी एसोसिएशन की ओर से रविवार को एनुअल बॉडी मीटिंग जयप्रकाश नारायण सभागार में आयोजित की गयी। मीटिंग में पदाधिकारी और पूर्णकालिक सदस्य शामिल हुए। इस अवसर पर सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया। मौके पर एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष प्रो एलएन राम ने नये अध्यक्ष के लिए प्रो रास बिहारी प्रसाद सिंह का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सदस्यों ने स्वीकृति दी। इसके बाद अध्यक्ष ने विभिन्न पदों के लिए सदस्यों से नाम मांगे।
एसोसिएशन में इनकी जिम्मेदारी
बैठक में सदस्यों की सहमति से एसोसिएशन के उपाध्यक्ष पद के लिए कर्नल कामेश कुमार और डॉ अमूल्य कुमार सिंह को चुना गया। वहीं जेनरल सेक्रेटरी प्रो अतुल आदित्य पांडेय, ज्वाइंट सेक्रेटरी डॉ ध्रुव कुमार व डॉ मनोज कुमार, कोषाध्यक्ष जय शंकर बिहारी को चुना गया। इसके अलावा नयी कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉ कार्यानंद पासवान, डॉ अवध किशोर प्रसाद, डॉ आर के मंडल, डॉ अनिल कुमार, सुजय सौरभ, डॉ रामायण प्रसाद, आलोक कुमार, डॉ वीरेंद्र प्रसाद, स्वस्तिका सिंह, सायमा अहमद, डॉ विजय कुमार चौधरी व अमिताभ का चुनाव किया गया। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान महासचिव डॉ ध्रुव कुमार और धन्यवाद ज्ञापन महासचिव डॉ अतुल आदित्य पांडेय ने किया।
विकास कार्य के लिए 100 करोड़ का मिलेगा फंड
पूर्ववर्ती छात्रसंघ के पैट्रन सह कुलपति प्रो। अजय कुमार सिंह ने कहा है कि पटना विश्वविद्यालय शीघ्र ही शोध, नवाचार, कौशल विकास और गुणवत्तापूर्ण शिक्षण में देश के शीर्ष संस्थानों में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि एनआईआरएफ रैंकिंग के पब्लिक यूनिवर्सिटी में पीयू को 50 से 100 विश्वविद्यालयों में स्थान मिला है। यूनिवर्सिटी के विकास के लिए सरकारी एजेंसी से जल्द ही 100 करोड़ रुपये का अनुदान मिलने वाला है। पीयू को पुराना गौरव प्राप्त करने में पूर्ववर्ती विद्यार्थियों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। हमारी कोशिश है कि देश-विदेश में फैले पूर्ववर्ती विद्यार्थी छात्र संघ से जुड़ें।
11 लाख की राशि कोष में जमा
नालंदा खुला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो केसी सिन्हा ने कहा कि किसी भी शिक्षण संस्थान के एंबेसडर उसके पूर्ववर्ती छात्र होते हैं। पटना यूनिवर्सिटी के पूर्ववर्ती छात्र हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रहे हैं। महासचिव डॉ ध्रुव कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी, नालंदा और मुंबई में पीयू पूर्ववर्ती छात्र संघ का चैप्टर है। कोषाध्यक्ष डॉ आलोक कुमार ने वार्षिक आय-व्यय प्रस्तुत करते हुए कहा कि 11 लाख रुपये से अधिक की राशि कोष में जमा है।