पटना (ब्यूरो)। गडख़ा थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं एसआइटी ने एसआइटी के दारोगा हत्याकांड सहित हत्या,लूट, डकैती के एक दर्जन कांडों में मोस्ट वांटेड व इनामी बिट्टू कुमार ङ्क्षसह एवं चार अन्य बदमाशों को गिरफ्तार किया। जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव निवासी बिट्टू कुमार ङ्क्षसह पिता स्व। रामनरेश ङ्क्षसह पर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित था। गिरफ्तार किए चार अन्य बदमाशों में जलालपुर थाना क्षेत्र के बसडीला गांव के ही सूरज कुमार पिता अवधेश कुमार ङ्क्षसह, अभिषेक कुमार पिता दिलीप कुमार ङ्क्षसह, मनीष कुमार ङ्क्षसह पिता राजेन्द्र ङ्क्षसह के अलावा रिविलगंज थाना क्षेत्र के रिविलगंज बाजार निवासी सौरभ कुमार उर्फ शुभम पिता राधेश्याम प्रसाद शामिल हैं। अपने कार्यालय कक्ष में रविवार की दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि बिट्टू कुमार ङ्क्षसह एसआइटी के दारोगा मिथिलेश साह एवं सिपाही की हत्या सहित इस सारण जिले के भगवान बाजार थाना, मुफस्सिल थाना सहित जलालपुर, रिविलगंज, रसूलपुर एवं मढौरा थाना में दर्ज हत्या, लूट-पाट, डकैती के दर्जनों कांड में वर्षो से फरार चल रहा था।

एसपी ने एसआइटी को दी थी बिट्टू को गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी :
पुलिस अधीक्षक ने मोस्ट वांटेड बिट्टू कुमार ङ्क्षसह को गिरफ्तार करने की जिम्मेवारी एसआइटी को दी थी। इसके लिए किए जा रहे प्रयास का निरंतर अनुश्रवण किया जा रहा था। एसपी ने बताया कि एसआइटी को गुप्त सूचना मिली कि बिट्टू कुमार ङ्क्षसह अन्य चार बदमाशों के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से गडख़ा थाना क्षेत्र में अन्य चार बदमाशों के साथ उजले रंग स्कार्पियों बीआर -29पीए -4143 से आया है। सूचना मिलते ही एसआइटी के दारोगा रामसेवक रावत गडख़ा के प्रभारी थानाध्यक्ष अमितेश कुमार एसआइ आशुतोष कुमार एवं पुलिस बल के साथ छापेमारी करने के लिए निकले। एनएच 722 पर जासोसती पोखरा के समीप बिट्टू एवं अन्य चार गिरफ्तार किए गए । वहीं उनका एक साथी मौके से फरार हो गया। उसकी पहचान पुलिस टीम द्वारा कर ली गई है। इस मामले में गडख़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।