- विमको इंडिया कंपनी के एजेंट अमित कुमार से लूट लिए थे 25 हजार कैश

- एसएसपी के निर्देश पर दीघा थाने की पुलिस ने की कार्रवाई

PATNA : कुख्यात लुटेरा दिलीप साव आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। काफी समय से पटना पुलिस को उसकी तलाश थी। अक्सर लूट की वारदातों को अंजाम देकर इस अपराधी ने कई थानों की पुलिस को परेशान कर रखा था। मंगलवार को भी कैश लूट की वारदात को अंजाम देते वक्त दीघा थाने की पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके पास से पुलिस ने एक पिस्टल और ब् गोली बरामद किया।

दरअसल, विमको इंडिया कंपनी के एजेंट अमित कुमार ख्भ् हजार रुपए कैश लेकर जा रहे थे। तभी दोपहर डेढ़ बजे के करीब दिलीप साव ने मखदुमपुर और बांस की कोठी के बीच पिस्टल दिखाकर अमित को रोक लिया और उसके पास से कंपनी के ख्भ् हजार रुपए लूट लिए। तभी इस वारदात की सूचना किसी ने कॉल कर एसएसपी मनु महाराज को दी।

उन्होंने दीघा थाने के एसएचओ को कॉल कर तुरंत कार्रवाई करने और अपराधी को पकड़ने का आदेश दिया। चंद मिनटों में ही थाने की पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर दिलीप साव को गिरफ्तार कर लिया। साथ लूटे गए रुपयों को भी बरामद कर लिया।