मैनेजमेंट फैकल्टी को इंट्रोड्यूस करने की तैयारी
इसमें मीडिया स्टडीज के लिए सेपरेट फैकल्टी की घोषणा तो पहले ही हो चुकी है, दूसरे फैकल्टीज पर भी विचार जारी है। इसमें मैनेजमेंट के साथ इंजीनियरिंग और मेडिकल फैकल्टी इंपॉर्टेंट है। इस संबंध में वीसी प्रो शंभूनाथ सिंह ने बताया कि एनआईटी के शिफ्ट होते ही हम बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के रिवाइल की कोशिशें शुरू कर देंगे। इसके अलावा एक मेडिकल कॉलेज की भी प्लानिंग है। दोनों की प्लानिंग कंप्लीट कर हम स्टेट गवर्नमेंट को प्रपोजल देंगे.

New faculties to be introduced

Media faculty
पीयू के दो कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएट लेवल पर मीडिया स्टडीज की पढ़ाई होती है। इसके अलावा इसका पीजी डिप्लोमा कोर्स भी हिंदी डिपार्टमेंट के अंडर में पहले से चल रहा है, जबकि नए सेशन में पीजी इन मास कम्यूनिकेशन की भी शुरुआत हो गई है।

Management faculty
पीयू के चार कॉलेजों में मैनेजमेंट स्टडीज की पढ़ाई अंडर ग्रेजुएट लेवल पर होती है। इसके अलावा एमबीए, एमएफसी जैसे मैनेजमेंट कोर्स अप्लाइड इकोनॉमिक्स एंड कॉमर्स डिपार्टमेंट में चलते हैं, जबकि कई पीजी डिप्लोमा कोर्सेज अलग-अलग डिपार्टमेंट में चलते हैं।

Engineering faculty
पटना यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई पहले से होती रही है, लेकिन वर्ष 2004 में बिहार कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग को एमएचआरडी ने एनआईटी में कंवर्ट कर दिया। अब एक बार फिर पीयू एडमिनिस्ट्रेशन बीसीई के रिवाइवल की कोशिश शुरू कर रहा है.

Medical faculty
पीयू के अंडर में पीएमसी जैसा फेमस कॉलेज रहा है, लेकिन अब यह अलग हो चुका है। पहले स्टेट गवर्नमेंट ने इसे ओवरटेक किया और बाद में इसे आर्यभट्ट नॉलेज यूनिवर्सिटी के अंडर कर दिया गया। स्टेट गवर्नमेंट के ओवरटेक करने के बाद भी इसका सर्टिफिकेशन पीयू ही करता था, पर अब यह राइट एकेयू के पास है.

पटना यूनिवर्सिटी में चलने वाली करेंट फैकल्टीज
* साइंस फैकल्टी
* सोशल साइंस फैकल्टी
* ह्यूमैनिटीज फैकल्टी
* लॉ फैकल्टी
* एजुकेशन फैकल्टी
* कॉमर्स फैकल्टी

National News inextlive from India News Desk