- 18 मेडिकल कॉलेज व अस्पताल कर रहे 97 हजार जांच

- 15 प्राइवेट लैब में रोज हो रही करीब दो हजार जांच

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण अपनी पूरी रफ्तार में है। 13 दिनों के अंदर राज्य में 20 हजार संक्रमित मिल चुके हैं। संक्रमण के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए अब स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना जांच (टेस्ट) की संख्या एक लाख के पार ले जाने की योजना तैयार की है। बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी रोज करीब डेढ़ से पौने दो लाख जांच करने की स्वास्थ्य विभाग की योजना है। अगले सप्ताह से रोज डेढ़ लाख से ज्यादा जांच की संभावना है।

मेडिकल कॉलेज व अस्पताल का बढ़ेगा लक्ष्य : स्वास्थ्य सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोजाना की जांच में मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में 99 फीसद की हिस्सेदारी है। शेष एक फीसद जांच प्राइवेट लैब कर रहे। स्वास्थ्य विभाग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल द्वारा अभी की जा रही जांच की संख्या में वृद्धि करेगा। अभी इसकी समीक्षा हो रही है।

आरटीपीसीआर समेत तीन तरह की जांच : राज्य के 18 सरकारी व प्राइवेट मेडिकल कॉलेज व अस्पताल अभी आरटीपीसीआर, टू़-नेट और एंटीजन जांच कर रहे हैं। ये अस्पताल एक दिन में 40 हजार आरटीपीसीआर, 54 हजार एंटीजन और तकरीबन तीन हजार टू-नेट जांच कर रहे, जबकि 15 प्राइवेट लैब एक दिन में दो हजार जांच ही कर पा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार एक सप्ताह के अंदर आरटीपीसीआर के साथ एंटीजन और टू-नेट जांच की संख्या बढ़ाई जाएगी।

मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जांच की संख्या :

अस्पताल : आरटीपीसीआर : अन्य

आइजीआइएमएस : 5000 : 122

आरएमआरआइ : 5700 : 00

एम्स पटना : 2200 : 00

डीएमसीएच : 2200 : 164

एसकेएमसीएच : 3200 : 17

पीएमसीएच : 3800 : 162

एनएमसीएच : 2900 : 00

एएनएसीएच : 2500 : 83

जेएलएनएमसीएच : 25000 : 119

जेएनकेटीएमसीएच : 2500 : 56

जीएमसी, बेतिया : 1200 : 66

वीआइएमएस : 1300 : 24

केएमसी कटिहार : 1300 : 00

एनएसएमसी बिहटा : 3000 : 25

एनजीएमएसी : 700 : 00

एनएमसी सासाराम : 2000 : 00

एनएमसी मधुबनी : 400 : 00

एलबीकेएमसी : 400 : 10

प्राइवेट अस्पतालों में जांच :

सरल पैथ, सेन लैब, पाथ काइंड, लाल लैब, इंदिरा लैब में आरटीपीसीआर रोजाना 1520

पारस एचएमआरआइ व अन्य में एंटीजन - रोजाना 452