PATNA: अब भूमिहार और ब्राह्मणों को अगर राजनीतिक रूप से उपेक्षा की गई तो स्वयं राजनीतिक विकल्प तैयार करेंगे। यह घोषणा भूमिहार-ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने गांधी मैदान में आयोजित रैली में की। उन्होंने कहा कि समाज हमारी प्राथमिकता है, राजनीति नहीं। राजनीतिक दलों ने न चुनावी घोषणापत्रोंमें भूमिहार और ब्राह्माणों को महत्व दिया और न ही राजनीतिक मंचों से। अब यह अन्याय स्वीकार्य नहीं होगा। आजादी के बाद से आज तक राजनीतिक दलों ने भूमिहारों का उपयोग किया, परंतु राजनीति में भागीदारी में लगातार कमी आती गई। 2020 के चुनाव में भूमिहार-ब्राह्मण समाज किंग मेकर की भूमिका में होगा। पांच सूत्री मांगों से संबंधित प्रस्ताव पारित किए गए। इसमें आरक्षण का आधार गरीबी, सवर्ण आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाना, जिला व राज्य स्तर पर परशुराम छात्रावास का निर्माण, युवाओं पर झूठे एफआइआर की वापसी व सवर्ण बहुल पंचायतों को आरक्षण मुक्त करना आदि शामिल है। अरुण सिंह, संजीव नयन मौजूद रहे।