-31 मार्च तक महावीर मंदिर में भक्त करेंगे अब ऑनलाइन पूजा

PATNA: पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर में शनिवार से भक्त जाकर पूजा नहीं कर पाएंगे। अब ऑनलाइन पूजा होगी। साथ ही मंदिर में घंटी बजाने पर भी रोक लगा दी गई है। ये जानकारी मंदिर के ट्रस्टी किशोर कुणाल ने दी। उन्होंने बताया कि दर्शन के लिए मंदिर खुला रहेगा। मंदिर प्रशासन ने प्रसाद को घर तक पहुंचाने की विशेष व्यवस्था की है। उन्होंने बताया कि सरकार की एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है इसलिए पूजा-अर्चना पर रोक लगा दी गई है।

ऑनलाइन मिलेगा प्रसाद

महावीर मंदिर में पूजा के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। मंदिर में मौजूद पूजारी भगवान महावीर को प्रसाद भोग लगाकर मंदिर प्रशासन को सौंप देंगे जिसे भक्तों के घर तक भेज दिया जाएगा। मंदिर प्रशासन ने भीड़ को कन्ट्रोल करने के लिए अलग से भी निर्णय लिया है। मंदिर के पास फूलों की दुकानें बंद रहेगी। ऑनलाइन पूजा की व्यवस्था रहेगी जिसमें फूल का रेट शामिल होगा।