पटना (ब्यूरो)। गुरुवार को सचिवालय थाना से मैंगल्स रोड होते हुए विकास भवन तक अतिक्रमण हटाया गया। न्यू सचिवालय के सामने से अतिक्रमण हटाने के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन पर हमला बोल दिए। देखते देखते रोड़ेबाजी होने लगी और पुलिस जवान, दंडाधिकारी और नगर निगम कर्मी भाग खड़े हुए। जेसीबी चालक किसी तरह अपने आप को बचा पाया। जिला प्रशासन की टीम थोड़ी देर बाद पुन: बड़ी फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। इस बार कोई भी विरोध करने सामने नहीं आया। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान 16 झोपड़ी वाली दुकान और 12 ठेले जब्त किए गए। इसके साथ चूल्हा, प्लास्टिक की चार कुर्सी, लोहा काउंटर, आठ हाइवा और 12 टीपर कचरा निकला। लोगों पर 30 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया। अब तक नूतन राजधानी अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान से 1,80,900 रुपये का दंड वसूला गया।

16वें दिन भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि के निर्देश पर 16वें दिन पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी-एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। अभियान पर आयुक्त लगातार नजर रख रहे हैं तथा नियमित रूप से समीक्षा कर रहे हैं। कंकड़बाग अंचल में कॉलोनी मोड़ से करबिगहिया के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 35 बैनर, पोस्टर, दो काउन्टर, दो मिनी हाइवा बालू जब्त किया गया तथा 15,500 रुपये दंड वसूली की गई। कंकड़बाग अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 1,26,650 रुपये दंड वसूला गया है। आयुक्त के निर्देश पर दो फालो-अप टीम लगातार सक्रिय है। जहां-जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुन: अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपट रही है।

305 वाहनों का काटा चालान

प्रमंडलीय आयुक्त के निर्देश पर यातायात पुलिस ने विशेष वाहन चेङ्क्षकग अभियान चलाया। 305 वाहनों से 4,84,500 रुपये की राशि वसूली की। आयुक्त ने डीएम डॉ। चंद्रशेखर ङ्क्षसह को निर्देश दिया कि विशेष अभियान के तहत प्रभावशाली ढंग से अतिक्रमण उन्मूलन अभियान संचालित कराएं। आयुक्त ने नगर आयुक्त को बिङ्क्षल्डग प्लान का उल्लंघन करते हुए चलाए जा रहे अवैध प्राइवेट कंस्ट्रक्शन एवं अवैध वेंङ्क्षडग हटाने तथा मेन रोड की अवैध दुकानों को बंद कराने का निर्देश दिया। स्थायी अवैध संरचना को हटाने का भी निर्देश दिया।