पटना ब्यूरो। बिहार पॉल्ट्री एंड एक्वा एक्सपो के दूसरे दिन शुक्रवार को पटना के ज्ञान भवन में तकनीकी सत्र आयोजित हुआ। मुर्गीपालन विषय पर आयोजित इस तकनीकी कार्यशाला में विशेषज्ञों ने किसानों को नयी तकनीक और नवाचार से अवगत कराया.दूसरे दिन बिहार के विभिन्न जिलों और पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में किसान एक्सपो में पहुंचे थे। एक्सपो में बने सभागार में विशेषज्ञों ने मुर्गीपालन से संबंधित विभिन्न विषयों पर तकनीकी प्रस्तुति दी। सबसे पहले सुबह के सत्र में डॉ नितीश जोआट ने मुर्गियों में स्वस्थ पाचन तंत्र की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ जोआट ने मुर्गियों को दिए जानेवाले पोषण के बारे में किसानों को बताया। दूसरे विशेषज्ञ के रूप में डॉ संजय पांडेय ने बॉयलर फार्म प्रबंधन पर फोकस किया। डॉ सुसीम मुकुल रे ने मुर्गियों के लिए सही प्रोबायोटिक का चयन विषय पर अपना व्याख्यान दिया। दोपहर बाद के सत्र में डॉ बी सी दत्ता ने वर्तमान परिस्थितियों में अंडा प्रबंधन तथा अंडे के छिल्के को बेहतर करने के गुर सिखाए। डॉ धीरेन्द्र कुमार ने मुर्गियों में होनेवाली बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। अंडे के छिल्के की गुणवत्ता पर डॉ विजय कुमार शर्मा ने प्रकाश डाला। बिहार पोल्ट्री एंड एक्वा एक्सपो के तकनीकी सत्र के समन्वयक डॉ राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी सत्र के जरिये किसानों ने बेहतर पोल्ट्री प्रबंधन की बारीकियों को जाना। शनिवार को एक्सपो के तीसरे और आखिरी दिन मछलीपालन पर तकनीकी सत्र का आयोजन किया गया है। इस मेले में मछलीदाना और मुर्गीदाना का उत्पादन करनेवाली 21 कंपनियां, मुर्गियों और मछलियों के लिए दवा बनानेवाली 24 कंपनियां और उपकरण बनाने वाली 16 कंपनियां भाग ले रही हैं। एक्सपो में इन कंपनियों के कुल 130 स्टॉल लगाए गये हैं।
विभागीय मंत्री और मुख्य सचिव समापन समारोह में भाग लेंगे
बिहार पॉल्ट्री एंड एक्वा एक्सपो की आयोजक संस्था कृषिका एवं राइटर्स एंड क्रिएटर्स के प्रमुख डॉ राकेश कश्यप ने बताया कि शनिवार को अपराह्न में मेले का समापन समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की मंत्री रेणु देवी, बिहार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की प्रधान सचिव डॉ एन विजयलक्ष्मी मौजूद रहेंगे। शनिवार को सुबह में तकनीकी सत्र होगा और दोपहर बाद समापन समारोह आयोजित होगा