पटना(ब्यूरो)। संजय गांधी जैविक उद्यान में बाघ शावक एक साल के पूरे हो गये। उद्यान की तरफ से उनका बर्थ डे मनाया गया। शावकों को चिकेन सूप दिया गया। उनके सूप पीते ही कर्मचारियों ने हैप्पी बर्थडे टू यू से पूरा केज गुंजा दिया। संजय गांधी जैविक उद्यान के निदेशक सत्यजीत कुमार, रेंज आफिसर आनंद कुमार, चिकित्सक डॉ। समरेंद्र बहादुर ङ्क्षसह, डॉ। आरके पांडेय, पशुपालक सुरेश की उपस्थिति में बाघ शावकों को चिकेन सूप दिया गया। इस अवसर पर बाघ केज को खूबसूरत ढंग से सजाया गया था। इस दौरान केज दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। केज के पास हैपी बर्थडे लिखा गया था। उद्यान निदेशक ने कहा कि एक साल तीनों शावक पूर्णरूप से स्वस्थ हैं। बाघ शावक दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। पशुपालक सुरेश ने बाघ शावकों का पूरा ख्याल रखा।

पिछले साल हुआ था जन्म
25 मई 2022 को एक साथ चार शावकों का जन्म हुआ था। रानी और केसरी अपनी मां संगीता के साथ उछलकूद करके दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। संक्रमण की वजह से इनमें से एक मगध की मृत्यु हो गई थी तथा विक्रम लगतार एक माह तक प्राणी अस्पताल में रहा। अब वह सबके साथ मां से अलग प्राणी अस्पताल स्थित बड़े केज में रहता है। बताते चलें कि तमिलनाडू से 2019 में बाघ लाए गए थे। उद्यान में तीन बाघ शावक समेत सात बाघ हैं।