महावीर मन्दिर न्यास के सातवें अस्पताल महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में शुक्रवार से आठ विभागों की ओपीडी सेवा शुरू हो रही है। मानसिक रोग एवं मस्तिष्क, औषधि, दंत चिकित्सा और स्त्री एवं प्रसव रोग विभाग की ओपीडी सेवा प्रतिदिन रहेगी। रविवार और सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़कर इन विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक अस्पताल के ओपीडी में मरीजों को देखेंगे। महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल के शासी निकाय के अध्यक्ष और बिहार-झारखंड के पूर्व मुख्य सचिव विजय शंकर दूबे ने बताया कि चार विभागों में प्रतिदिन ओपीडी सेवा के अतिरिक्त चार अन्य विभागों में साप्ताहिक रूप से विशेषज्ञ चिकित्सकों की सेवा उपलब्ध होगी। महावीर कैंसर संस्थान के विशेषज्ञ प्रत्येक गुरुवार को सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक कैंसर मरीजों की स्क्रीनिंग करेंगे। महावीर मन्दिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि महावीर वरिष्ठ नागरिक अस्पताल में दस रुपये के निबंधन शुल्क में मरीजों को आजीवन चिकित्सकीय परामर्श की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी।