मास्क और सैनिटाइजर को स्टॉक कर बेच रहे दो से तीन गुने दाम में

PATNA :

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और दहशत के बीच पटना के व्यापारी मास्क और सैनिटाइजर बेचने में लग गए है। कुछ व्यापारी तो इसका नाजायज फायदा उठाने की भी कोशिश कर रहे हैं। कोरोना के नाम मास्क और सैनेटाइजर की कीमतें कई गुना बढ़ा कर बेचे जा रहे हैं। 2 प्लाई एवं 3 प्लाई सर्जिकल मास्क, एन95 मास्क और हैंड सैनिटाइजर आउट ऑफ स्टॉक हो गए हैं। ऐसे में कई व्यापारी ऑर्डिनरी मास्क को एन95 बताकर आम पब्लिक को बेच रहे हैं।

- 25 रुपए का मास्क 300 में

पटना में मास्क की कमी से इसकी कालाबाजारी भी शुरू हो गई है। गोविन्द मित्रा रोड स्थित मेडिकल स्टोर्स पर बीते दो-तीन दिनों से बड़ी संख्या में मास्क खरीदार बाजार पहुंच रहे हैं। लेकिन बाजार में मास्क का काफी शॉर्टेज हो गया है, जिसके पास मास्क बचा हुआ है, वह मनमाना दाम वसूल रहा है। 25 रुपए का मास्क बाजार में 300 रुपए तक में बेचे जा रहे हैं। शनिवार को गांधी मैदान में अस्थाई दुकानदार जमीन पर दुकान लगाकर 200 से 300 रुपए में मास्क बेचते पाए गए।

सजा का है प्रावधान

पटना हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट मणिभूषण प्रसाद सेंगर ने बताया कि किसी सामान को ब्लैक करना कानून अपराध है। ब्लैक करने वाले व्यापारियों पर भारतीय दंड संहिता,आवश्यक वस्तु अधिनियम, गैर व्यापारी अधिनियम सहित कई धारा लगने का प्रावधान है। जिसके तहत व्यापारियों को 3 माह से लेकर 7 वर्ष का कारावास अथवा जुर्माने अथवा दोनों से दंडित किया जा सकता है तथा चोरबाजारी निवारण एवं आवश्यक वस्तु प्रदाय अधिनियम के तहत, उसे अधिकतम 6 माह के लिए नजरबंद किया जा सकता है।

मास्क बाजार में उपलब्ध है। अगर कोई इसकी कालाबाजारी कर रहा है तो ये पूरी तरह से गलत है।

- डॉ। आरके चौधरी, सिविल सर्जन, पटना