- रिकवरी रेट हुआ 94.36

PATNA :

बिहार में अब तक मिले 2.11 लाख कोरोना मरीजों में से 1.99 लाख स्वस्थ हो गए हैं। राज्य में अब कोरोना के 10879 एक्टिव केस रह गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जानकारी दी कि आज स्वास्थ्य विभाग ने करीब 1.42 लाख कोरोना टेस्ट किए जिसमें 1054 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि संक्रमित रहे 1084 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। विभाग की ओर से बताया गया कि प्रदेश में पिछले सात महीने से कोरोना की जांच की जा रही है। इस अवधि मे अब तक 99.60 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। टेस्ट में 2.11 लाख नतीजे पॉजिटिव पाए गए हैं जबकि शेष निगेटिव। सिर्फ शनिवार को 1.42 लाख टेस्ट हुए हैं। प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 94.36 हो गई है।

विभाग ने दावा किया कि पटना को छोड़ अमूमन अन्य जिलों से संक्रमितों के मिलने का सिलसिला कम पड़ा है। पटना जिले से अभी भी तीन अंकों में संक्रमित मिल रहे हैं। शनिवार को कोरोना संक्रमित रहे और आठ लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि प्रदेश में कोरोना से अब तक 1042 लोगों की जान गई है। विभाग का दावा है कि इनमें से अधिकांश मरीज कोरोना के साथ ही दूसरी अन्य गंभीर बीमारियों के शिकार थे।

डिप्टी सीएम सुशील मोदी की हालत में हुआ सुधार

शनिवार को पटना में कोरोना संक्रमण के 239 नए मामले मिले हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमितओं का कुल आंकड़ा 34 295 हो गया है। जबकि एक्टिव केस की संख्या 25 49 है। पटना एम्स के नोडल ऑफिसर डॉक्टर संजीव कुमार ने बताया कि एम्स में एडमिट डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और सांसद विजय कुमार मांझी व पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह की स्थिति में सुधार हुआ है। शनिवार को यहां आईसीयू में 75 कोरोना पेशेंट है जिसमें 28 वेंटिलेटर पर और 20 हाईफ्लो ऑक्सीजन पर रखे गए हैं। शनिवार को यहां आरटीपीसीआर पर 1036 जांच किए गए। इसमें से 23 पॉजिटिव मिले हैं। पीएमसीएच में शनिवार को आरटी पीसीआर पर 443 और एंटीजन कीट पर 145 जांच किए गए। इसमें क्रमश: 4 और 14 पॉजिटिव मिले हैं। एम्स में 184, एनएमसीएच में 24 और पीएमसीएच में 23 पेशेंट एडमिट है। पटना में अब तक 256 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। 31 490 स्वस्थ लोगों के साथ यहां अब तक 91.82 प्रतिशत कोरोना को मात दे चुके हैं।