-32 साल पुराने मधेपुरा के अपहरण केस में भेजे गए जेल

PATNA: जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के खिलाफ मंगलवार को पीएमसीएच में इलाज में बाधा पहुंचाने और कोविड वार्ड में हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया। पहले महामारी अधिनियम के उल्लंघन में उनके आवास से हिरासत में लेकर गांधी मैदान थाने में रखा गया। देर शाम मधेपुरा के एक 32 वर्ष पुराने मामले में निकले वारंट के आधार पर मधेपुरा पुलिस ने अरेस्ट कर ले गई।

वार्ड में हंगामा पर दर्ज हुई प्राथमिकी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया है कि मंगलवार की सुबह पौने आठ बजे पप्पू यादव 10-12 समर्थकों के साथ पीएमसीएच के कोविड वार्ड के पास आकर अनावश्यक रूप से पूछताछ करते हुए हल्ला हंगामा करने लगे। सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन किया गया। अफसरों द्वारा पास दिखाने की बात पर वह कार्यकर्ताओं के साथ कंट्रोल रूम जाकर पूछताछ करने लगे। कार्यकर्ताओं के साथ कोविड वार्ड की ओर चले गए।