-सरकार पर मौत के आंकड़े छिपाने का लगाया आरोप

PATNA: कोविड हॉस्पिटल सेना के हवाले किए जाएं। कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए ऐसा किया जाना जरूरी है। यह मांग जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने की। वे मंडे को प्रेस से बात कर रहे थे। पप्पू यादव ने प्रेस से कहा कि राज्य में कोरोना संक्रमण से रोज सैकड़ों मौतें हो रही है, लेकिन सरकार मौत के सही आंकड़े सार्वजनिक नहीं कर रही। उन्होंने दावा किया कि सिर्फ पटना में प्रतिदिन सौ से ज्यादा मौत हो रही हैं। सिर्फ संडे को बांसघाट और गुलबी घाट पर ही 90 से अधिक लोगों का दाहसंस्कार हुआ है।

ऑक्सीजन की कालाबाजारी

उन्होंने कहा कि कोरोना पेशेंट्स को दवा और ऑक्सीजन नहीं मिल रही है। बिहार में ऑक्सीजन की कालाबाजारी हो रही है। कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल और सरकार के अधिकारी इस ब्लैकमार्केटिंग में शामिल हैं। आईजीआईएमएस जैसे हॉस्पिटल तक को ऑक्सीजन नहीं दी जा रही। जबकि कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल में डेढ़ सौ से ज्यादा सिलेंडर सप्लाई हो रहे हैं। उन्होंने कहा नीतीश की सरकार रेमडेसिविर के नाम पर बिहारवासियों के आंख में धूल झोंक रही हैं।