-पप्पू यादव बोले, बिहार को बचाने के लिए लालू जैसे नेता की जरूरत

PATNA: आज बिहार को बचाने के लिए लालू प्रसाद जैसे नेता की जरूरत है। लालू प्रसाद को आगे आना चाहिए। यह बात जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव चिह्न भाजपा की साजिश की वजह से बदला गया है। पप्पू यादव बुधवार को जाप ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस में बोल रहे थे। पप्पू यादव ने कहा कि इस चुनाव बिहार के लोगों को लालू प्रसाद से बहुत उम्मीदें हैं। यदि लालू चाहेंगे तो जाप राजद को बाहर से समर्थन देने को तैयार हैं।

कैंची से काट देंगे साजिश

पप्पू ने कांग्रेस से अपील की कि वह रामविलास पासवान से बात कर महागठबंधन को विस्तार दे। पप्पू यादव ने कहा कि उनके चुनाव चिह्न से जनता से परिचित हो गई थी। भाजपा को डर था कि जाप उसकी हार की वजह बनेगा इस वजह से चुनाव आयोग से पैरवी कर उनकी पार्टी का चुनाव चिह्न बदला गया। लेकिन वे इसी कैंची से भाजपा की साजिश को काटेंगे। जाप अध्यक्ष ने इस दौरान पीएम मोदी को घोषणाबाज पीएम बताया और कहा कि वे हर दिन नई घोषणाएं करते हैं लेकिन बिहार की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है। प्रेस कांफ्रेंस में प्रेमचंद सिंह, राघवेंद्र कुशवाहा सहित अन्य नेता मौजूद रहे।