पटना ब्‍यूरो । एमबीबीएस की 150 सीटों और पीजी की 105 सीटों वाले नालंदा मेडिकल कालेज का 55वां स्थापना दिवस दो अप्रैल को मनाया जाएगा। इस दिन यहां के मेधावी छात्र-छात्राओं के गले में चमचमाता स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक होगा। इन्हें प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों की गठित कमेटी तैयारियों में जुट गयी है। कालेज की पत्रिका पारोवर्यम इस बार बेहद खास होगी। प्राचार्य प्रो। डा। उषा कुमारी ने बताया कि कमेटियों के साथ बैठकों का दौर जारी है। मुख्य समारोह कालेज परिसर स्थित सभागार में आयोजित होगा। इसीलिए इसे सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित करने का काम जारी है।
पत्रिका पारोवर्यम के मुख्य संपादक व शिशु रोग विशेषज्ञ प्रो। डा। बी पी जायसवाल ने बताया कि 15 मार्च तक सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से पत्रिका के लिए आलेख आमंत्रित किए गए हैं। पत्रिका को शोधपरक, ज्ञानवर्धन एवं संग्रहणीय बनाने की तैयारी में संपादकीय टीम जुटी है। स्थापना दिवस को लेकर 15 से 21 मार्च तक कालेज में फाइन आट््र्स व खेलकूद प्रतियोगिता, 31 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम और एक अप्रैल को मेगा हेल्थ कैंप आयोजित होगा। तैयारी में डा। संजय कुमार, डा। अजय कुमार सिन्हा, डा। मोती लाल दास, डा। मिथिलेश प्रताप, डा। संतोष कुमार, डा। प्रदीप कारक, डा। सत्येंद्र शर्मा, डा। रश्मि प्रसाद समेत अन्य सक्रिय हैं।