-आर्थिक संकट के बीच बेटी को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए पिता चिंतित

-पीएम और सीएम समेत अफसरों को पत्र लिख मदद की लगाई गुहार

HAZIPUR: महुआ के सोहरथी गांव की बेटी हैं अंबे गुप्ता। इन्होंने अमेरिका के फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम पास कर ली है। लेकिन उनके पिता आर्थिक रूप से कमजोर हैं इसलिए वह चिंतित हैं कि बेटी को वहां तक कैसे भेजे। अंबे ने अपनी कामयाबी से यह सच कर दिखाया है कि हौसला बुलंद हो और सच्ची लगन के साथ मेहनत करें तो कोई भी लक्ष्य पाना संभव है। एनएन कॉलेज सिघाड़ा के शिक्षकेतर कर्मचारी मनोज गुप्ता की पुत्री अंबे गुप्ता बताती हैं कि एक वित्त रहित संस्था में काम करने वाले पिता ने आर्थिक तंगी के बावजूद अब तक की पढ़ाई में किसी भी लेवल पर कोई अड़चन नहीं आने दिया है।

सरकारी सहायता की गुहार

इधर अमेरिकन यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट में सफलता मिलने के बाद फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में पुत्री की एडमिशन के लिए आर्थिक समस्या आड़े आ रही है। इस बीच पिता मनोज गुप्ता बेटी की सफलता के बाद काफी खुश हैं। उन्होंने देश के पीएम नरेंद्र मोदी, बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत अन्य अधिकारियों को लेटर भेजकर अंबे की आगे की पढ़ाई में सरकारी सहायता दिलाने के लिए गुहार लगाई है। उन्हें उम्मीद है कि सरकार से आर्थिक सहायता मिलने पर बेटी अंबे बिना किसी अवरोध के फ्लोरिडा यूनिवर्सिटी में आगे की पढ़ाई कर सकेंगी। अंबे की इस सफलता पर सोहरथी गांव के लोग भी काफी खुश है। वहीं सिघाड़ा कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो। विरेंद्र सिंह, प्रो। शिवशरण सिंह, प्रो। संजय कुमार, प्रो। राजकुमार सिंह, प्रो। धर्मेंद्र, प्रो। अरुण, प्रो। तौकीर सैफी, ब्रजकिशोर सिंह और अनुज आदि ने अंबे गुप्ता की सफलता पर उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।