-डिवाइडर से टकराकर बस पलटने से दर्जनों पैसेंजर घायल

SUPAUL: सुपौल जिले के राघोपुर प्रखंड के धर्मपट्टी गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के सामने फ्राइडे की सुबह फारबिसगंज से सुपौल जा रही पैसेंजर्स से खचाखच भरी एक बस के डिवाइडर से टकराकर पलट जाने से उसके उपचालक की मौत हो गई तथा दर्जनों यात्री घायल हो गए। मृत उप चालक नूनू लाल यादव (50) बलुआ थाना क्षेत्र का निवासी था। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सिमराही रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।

एक पैसेंजर की हालत गंभीर

डॉक्टरों ने बताया कि उनमें से गीता देवी नामक यात्री का हाथ कट जाने से उनकी हालत गंभीर है। उन्हें व अन्य गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए अन्यत्र रेफ र कर दिया गया है।

बाद में पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटी हुई बस को किनारे कर एनएच-57 पर यातायात चालू कराया। जानकारी के अनुसार एनएचएआइ के संवेदक द्वारा एनएच 57 की मरम्मत कराने के दौरान सड़क पर गढ्डा कर दिया गया था। बस का अगला पहिया उसी गढ्डे में गिर गया। इससे चालक बस पर नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी डिवाइडर से टकराकर पलट गई।