पटना (ब्यूरो)। अगर आपकी ट्रेन टिकट एसी क्लास की है,और किसी कारण कंफर्म न होकर आरएसी में रह गया तो टिकट के साथ एक ही सीट पर यात्रा करने वाले दोनों यात्रियों को अब अलग-अलग बेडरोल मिलेगा। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल के सभी मंडलों में बेडरोल देने का आदेश जारी कर दिया है। नई व्यवस्था को तत्काल लागू करने को कहा है। इस व्यवस्था लागू होने से सबसे अधिक फायदा ठंड के समय यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को होगी। क्योंकि इससे पहले आरएसी वाले यात्रियों को बेड रोल मिलने की व्यवस्था नहीं थी। अब बेड रोल मिलने से कंबल और चादर घर से लेकर नहीं चलना पड़ेगा। पढि़ए रिपोर्ट

-अटेंडेंट कराएगा बेड रोल उपलब्ध

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि सामान्य यात्रियों की तरह अब आरएसी वाले यात्रियों को भी अपनी जगह पर पहुंचते ही कोच अटेंडेंट बेडरोल उपलब्ध कराएगा। इससे पहले यह सुविधा उन्हीं यात्रियों को मिलती थी, जिनका बर्थ कंफर्म होता था। आरएसी के यात्रियों को इससे वंचित रखा गया था.जबकि आरएसी में एक सीट पर दो यात्री सफर करते हैं। एसी कोच में बेडरोल नहीं होने पर यात्री को सबसे अधिक समस्या ठंड के माह में होती थी। कई यात्री घर से निकलते समय चादर और कंबल लेकर चलते थे, मगर नई व्यवस्था लागू होने से काफी राहत होगी। अधिकारियों ने बताया कि कंफर्म टिकट वालों की तरह पैकेट बंद बेडरोल में दो बेडशीट, एक ब्लैंकेट, एक पिलो और एक तौलिया आरएसी वाले यात्रियों को मिलेगा।


इन ट्रेनों में होगा तत्काल लागू

-संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस
-मगध एक्सप्रेस
-अजीमाबाद एम्सप्रेस
-पटना लखनऊ पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस
- महानंदा एक्सप्रेस
-जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस
-स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
-बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
-सरयु यमुना एक्सप्रेस
-शहीद एक्सप्रेस
- पटना-इंदौर एक्सप्रेस
-पटना-लोकामान्य तिलक एक्सप्रेस
-श्रमजीवी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेन

ये समस्या झेलनी पड़ती है

- इस नियम के चलते पूरा किराया देने के बाद भी आधी सीट मिलती है।

- आरएसी होने पर यात्रियों को कोच में साइड लोवर की आधी सीट मिलती है।

- कई यात्री ऐसे भी होते हैं जिन्हें ऑफिशियल टूर पर जाना होता है। ऐसे में वे घर से बेड रोल लेकर चलते थे। नई व्यवस्था से राहत मिलेगी।

-आरएसी कंफर्म ट्रेन में ही होता है। कई लोग मैसेज देखकर अपनी सीट पर जाकर बैठे जाते हैं। उसी सीट के दूसरे यात्री वहां पहुंचकर जगह खाली करने के लिए कहता है।

- दोनो यात्रियों के बीच पहले एक बेड रोल मिलता था। जिस वजह से कई बार कहासुनी भी दोनो यात्रियों के बीच हो जाता है।

रेलवे बोर्ड ने एसी कोच में आरएसी टिकट के साथ यात्रा करने वाले दोनों यात्रियों को बेडरोल उपलब्ध कराने का आदेश दिया है.यह व्यवस्था तत्काल लागू करने को कहा गया है।

-वीरेन्द्र कुमार, सीपीआरओ, ईसीआर