पटना (ब्यूरो)। शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज हो चुकी है। राजधानी पटना के करीब नौ सिनेमाघरों में पहली बार एक साथ कोई फिल्म रिलीज हुई है। लेकिन इस फिल्म के दो रंग देखने को मिले। सिनेमा घर के बाहर जहां बड़ी संख्या में यूथ ने शाहरुख खान के कम बैक को सराहा तो वहीं कुछ लोग इस फिल्म के विरोध में सड़क पर उतरे । पटना में भी शाहरुख खान के फैंस ने पहले गांधी मैदान स्थित मोना सिनेमा हॉल के आगे मार्च निकाला, उसके बाद फिल्म देखने गए। फिल्म देखकर बाहर निकलने के बाद युवा काफी ज्यादा उत्साहित दिखे । वहीं दोपहर बाद विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया। विरोध की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। विरोध कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस का कहना है कि कुछ लोग इस फिल्म का विरोध कर रहे थे। जिन्हें समझा-बुझाकर शांत करवाया गया है। फिलहाल सिनेमा हॉल के बाहर स्थिति सामान्य है।

पटना में हिंदू संगठनों ने फूंके पोस्टर
पटना में भी इस फिल्म को लेकर विरोध जताया गया। विद्यापति मार्ग स्थित वेद विद्यालय में पठान फिल्म का पोस्टर जलाया गया और इसके साथ हवन भी किया गया है ताकि ऐसी फिल्म बनाने वाले कलाकारों को सद्बुद्धि आए। वहीं मोना सिनेमा के गेट पर विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के रिलीज पर विरोध जताया।

भगवा रंग पर नहीं आने देंगे आंच
विरोध कर रहे युवाओं का आरोप है की इस फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है। पठान फिल्म में बेशरम रंग गाने में दीपिका पादुकोण ने जिस तरह से सनातन धर्म के पवित्र भगवा रंग का बिकिनी पहनी है , वह बहुत ही आहत पहुंचाने वाला है। कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा कि जिस तरह से इस फिल्म में भगवा रंग का अपमान किया गया है, वह सहनीय नहीं है। सभी सनातन धर्म के लोग भगवा रंग पर आंच नहीं आने देंगे ।