पटना (ब्यूरो)।हाउस ऑफ वैरायटी थिएटर की ओर से ्रनिहाल पराशर लिखित और निर्देशित एकल नाटक पटना का सुपर हीरो का मंचन किया गया। पटना का सुपर हीरो नाटक में एक्टिंग घनश्याम लालसा ने किया। यह एक एकल नाटक है। इस नाटक का सबसे पहले मंचन मुंबई के पृथ्वी थिएटर में अगस्त 2022 में हुआ था। इसे बेंगलुरू, दिल्ली, पुणे, बरेली में दिखाया जा चुका है। पटना में इसका मंचन पहली बार शुक्रवार को किया गया। नाटक में वर्तमान समाज की झलक को घनश्याम लालसा ने बखूबी प्रस्तुत किया। नाटक की कहानी राजधानी पटना पर आधारित है। 2008 से लेकर अब तक की घटना के इर्द गिर्द घूमती है। 9वीं क्लास का लड़का मनोज पहली बार पटना आता है और अपनी नजर से पटना को देखता है। उसका मानना है कि पटना में एक सुपर हीरो है जिसे वो देखा है। वही कहानी नाटक में सुनाता है। इस नाटक को देखने पटना वीमेंस कॉलेज और निफ्ट, पटना के छात्र-छात्राएं भी पहुंचे थे।