पटना (ब्यूरो)। कोरोना के पॉजिटिविटी रेट के मामले में पटना गढ़ बनता जा रहा है केवल एक हफ्ते की बात करें तो पटना में इसकी दर 3.31 प्रतिशत बढ़ी है। 12 जनवरी को पटना में कुल 9882 टेस्ट किया गया इसमें से 2275 नए पॉजिटिव मामले मिले हैं। बिहार के अनु किसी भी जिले की तुलना में पटना काफी आगे निकल चुका है 13 जनवरी को राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जारी आंकड़े में बताया गया है कि बिहार में पॉजिटिविटी रेट 3.51 प्रतिशत हो गया है जबकि पटना में यह 23. 2 प्रतिशत है। एक आंकड़े के मुताबिक 20 मई 2021 के बाद से यह कोरोना संक्रमण की तेज उछाल है अब बिहार में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 30,000 से अधिक हो चुकी है जानकारी हो कि पहली लहर में कोरोना का पिक 146 दिनों में आया था और तीसरी लहर को लेकर अनुमान है कि यह 20 दिन में ही पार कर जाएगा।

इन जिलों में ज्यादा संक्रमण
पटना के अलावा अधिक संक्रमित जिलों की बात करें तो इसमें सहरसा, समस्तीपुर, नालंदा और मुंगेर आगे चल रहे हैं। नालंदा में पॉजिटिविटी रेट 5.16, सहरसा में 6.71 ,समस्तीपुर में 4.06 जबकि वेस्ट चंपारण में यह 4.21 प्रतिशत तक पहुंच चुका है। अन्य जिलों में भी औसतन एक से 3त्न तक पॉजिटिविटी रेट मिल रहे हैं।

सभी जगहों से मिल रहे मामले
अब तक लॉकडाउन या बड़ी पाबंदी नहीं लगाई गई है। इसी वजह से बाजार संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों में लोगों का आवागमन जारी है और संपर्क मैं आकर जाने अनजाने संक्रमित हो रहे हैं। संख्या में इजाफा हो रहा है। इस मामले में पटना राजधानी होने की वजह से ज्यादा प्रभावित है। पटनाइट्स का कहना है कि जांच वाले जगहों पर भीड़ अधिक होने और रिजल्ट में देरी की वजह से भी कोरोना के मामले में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। हवाई अड्डे, रेलवे बस स्टैंड और अन्य संस्थानों से भी नए संक्रमित ओं की संख्या बढ़ती जा रही है।

हफ्ते भर पटना का हाल
पटना पॉजिटिविटी रेट नए मामले
7 जनवरी 18. 71 1956
8 जनवरी 21.94 2018
9 जनवरी 21.51 2566
10 जनवरी 20.65 2202
11 जनवरी 19.86 2014
12 जनवरी 23.02 2275

पॉजिटिविटी रेट -12 जनवरी

मुजफ्फरपुर 3.18
नालंदा 5.16
पटना 23.2
लखीसराय 3.63
मुंगेर 5.50
सहरसा 6.71
समस्तीपुर 4.06
सारण 3.39
वेस्ट चंपारण 4.21
बिहार 3.51
(सभी आंकड़े प्रतिशत में )
- स्रोत- राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार