- पटना में दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन

- देश के 6 राज्यों के साथ विदेशों से आए एक्सपर्ट डॉक्टर्स

PATNA : डॉक्टर्स को अपडेट कर मरीजों को राहत देने की बड़ी पहल की जा रही है। अस्थि रोग से जुड़े मरीजों को राहत पहुंचाने और प्रदेश के आर्थो से जुड़े डॉक्टर्स को आधुनिक चिकित्सा तकनीक से अपडेट करने का काम किया जा रहा है। शनिवार से होटल पाटलिपुत्रा अशोक में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार में देश विदेश के साथ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आर्थो के डॉक्टर्स शामिल हुए।

- ग्लोबल आर्थोपैडिक फोरम कान

विशेष सेमिनार को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। ग्लोबल आर्थोपैडिक फोरम द्वारा आयोजित डॉक्टरों के सेमिनार में एक्सपर्ट डॉक्टरों की टीम ने प्रदेश से आए आर्थोपैडिक चिकित्सकों को अपडेट किया। आयोजक सचिव सीनियर आर्थोपेडिक सर्जन अमूल्य कुमार सिंह के मुताबिक सेमिनार में डॉक्टरों को नई पद्वति बताने के साथ-साथ मरीजों की समस्याओं पर भी विशेष रूप से चर्चा की गई है। आयोजन के चेयरमैन डॉ विश्वेंद्र कुमार सिंहा, डॉ रमित गुंजन, डॉ राकेश चौधरी और डॉ आशीष ने बाहर से आए डॉक्टर्स का आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश में आर्थोपैडिक मरीजों को लेकर चर्चा की।

- आज मरीजों का परामर्श

डॉक्टरों का कहना है कि जो जटिल और हड्डी की गंभीर बीमारियों से ग्रसित हैं उन्हें रविवार को चेक किया जाएगा और इस पर उन्हें उचित परामर्श दिया जाएगा। डॉक्टरों का कहना है कि जिनके साथ गंभीर परेशानी हो वह इस सेमिनार में आ सकते हैं।