- कंपनी ने किया स्थल निरीक्षण, एनएमसीएच गेट पर लगेगी मशीन

- मरीजों व परिजनों की परेशानी को एमसीआइ व विभाग ने गंभीरता से लिया

PATNA CITY : मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार अस्पताल में तय समय से लेकर तय समय तक डॉक्टर्स व कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की तैयारी विभाग ने तेज कर दी है। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बायोमीट्रिक लगाने के लिए संबंधित कंपनी के कर्मियों ने स्थल निरीक्षण किया। अधीक्षक आनंद प्रसाद सिंह ने मंगलवार को बताया कि निरीक्षण उपरांत अस्पताल गेट पर मशीन लगाने की तैयारी की जा रही है।

कई डॉक्टर्स व कर्मियों के केवल हाजिरी बनाने के लिए अस्पताल पहुंचने की आदत पर रोक लगाने को विभाग ने कमर कस लिया है। तय समय में इनके अस्पताल से गैर हाजिर रहने तथा लेट से और आने जल्दी चले जाने की लगातार मिल रही शिकायतों को एमसीआइ ने भी गंभीरता से लिया है। सूत्रों की मानें तो मरीजों तथा परिजनों की ओर से ऐसी शिकायतें एमसीआइ तथा स्वास्थ्य विभाग केच्उच्च अधिकारियों तक पहुंचाई गई है। इसी के आलोक में विभाग अस्पताल परिसर में बोयामीट्रिक मशीन लगाने की तैयारी में जुट गया है। एक माह के अंदर मशीन के काम करते ही मरीजों की शिकायतें व परेशानियां बहुत हद तक कम हो जाने की संभावना जताई जा रही है।