पटना ब्यूरो।
सौंदर्यीकरण का काम पहले भी पटना में किया जाता रहा है। लेकिन इस बार व्यापक तौर पर किया जाना है। जिससे पटना की सड़कों पर आप केवल चल ही नहीं सकते हैं बल्कि इसके सौंदर्यीकरण का भी लुत्फ उठा सकते हैं। इन सड़कों पर चलने पर आपको फील गुड का एहसास भी होगा।
20 सड़कों का हुआ चयन
पटना नगर निगम ने बताया कि फिलहाल पटना की 20 सड़कों का चयन सौंदर्यीकरण के लिए किया जा चुका है। इसमें ऐसी सड़कों को ज्यादा शामिल किया गया है जहां दोनों ओर या कम से कम एक ओर दीवार हो। इसमें नेहरू पथ से लेकर बोरिंग रोड, गांधी मैदान आदि सड़कों का चयन पहले फेज के तौर पर किया गया है।
5.1 करोड़ से होगा सौंदर्यीकरण
पहले फेज के तहत 20 सड़कों का चयन किया गया है। इसके लिए 5.1 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। एएन कॉलेज के पास सौंदर्यीकरण का काम शुरू भी कर दिया गया है। पटना नगर निगम क्षेत्र के फुटपाथ को सुंदर एवं सुव्यवस्थित करने के लिए फुटपाथ का निर्माण करवाया जा रहा है। सड़कों के किनारे पेबर्स ब्लॉक लगाकर फुटपाथ को सुव्यवस्थित करने का कार्य शुरू करा दी है। एएन कालेज कैंपस के किनारे बोङ्क्षरग रोड में गड्ढे हो गए थे। अब पेबर्स ब्लॉक लग जाने के बाद कालेज के छात्र-छात्राओं ने राहत की सांस ली है। फुटपाथ सुंदर एवं सुव्यवस्थित हो गया। बोङ्क्षरग रोड में एसके पुरी पार्क के पास इसका निर्माण शुरू हो चुका है। बोङ्क्षरग रोड चौराहा से पानी टंकी तक इसका निर्माण करवाया जा रहा है। इस जगह न सिर्फ राहगीरों को आसानी होगी।
फुटओवर ब्रिज का 80 प्रतिशत कार्य पूरा
गांधी मैदान के पास पटना स्मार्ट सिटी फुटओवर ब्रिज का निर्माण करा रही है। 80 प्रतिशत कार्य हो गए हैं। इस ब्रिज का निर्माण गांधी मैदान और संत जेवियर स्कूल के बीच में हो रहा है। लंबाई 35 मीटर एवं चौड़ाई 3.2 मीटर है। 3.84 करोड़ की लागत से निर्माण कराया जा रहा है। फुट ओवरब्रिज में सीढ़ी के साथ दो लिफ्ट एवं दो एक्सीलेटर का निर्माण किया गया है। इसके निर्माण से आमजनों विशेषकर स्कूली बच्चों को काफी सुविधाएं मिलेंगी। सीढ़ी और एक्सीलेटर बन गया है। संत जेवियर स्कूल में छूट्टी के समय प्रतिदिन गांधी मैदान मुख्य सड़क जाम हो जाता है। स्कूली बच्चे फुटओवर ब्रिज के माध्यम से सड़क के एक से दूसरे किनारे जा सकते हैं। गांधी मैदान में हमेशा भीड़ लगी रहती है। लोगों के पास फुटओवर ब्रिज का विकल्प नहीं था। इसके निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद काफी राहत मिलेगी।