पटना ब्‍यूरो। गले में मेडल और हाथ में सम्मानित होने का सर्टिफिकेट लेकर 12वीं पास होनहार कुछ कर गुजरने के लिए जोश में दिखे। अवसर था दैनिक जागरण आई नेक्स्ट स्पार्क 2024 सेमिनार का। हो भी क्यों ना, चीफ गेस्ट ने करियर टिप्स जो दिया था। बतौर चीफ गेस्ट इनकम टैक्स कमिश्नर अभिषेक सिंह ने कहा कि सफलता का कोई शार्टकट नहीं होता है। इसके पांच मूलमंत्र होते हैं। कठिन परिश्रम, पक्का इरादा, सही मार्गदर्शन, सही रणनीति और ऊर्जा का सदुपयोग। यदि स्टूडेंट इन बातों को अपने जीवन में उतार ले तो सफलता पाना आसान हो जाता है। वे बुधवार को एलएन मिश्रा इंस्टीट्यूट में 12वीं पास स्टूडेंट को एड्रेस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ठोस रणनीति बनाकर पढऩा जरूरी है ताकि बेहतर प्रदर्शन हो। आगे बताया कि केवल पढऩा काफी नहीं होता है, परीक्षा में बेहतर करने के लिए एक बार पढि़ए, दो बार लिखिए और उसे तीन बार सोचिए। यदि एक जैसी सोच वाले दोस्तों का छोटा समूह बनाकर पढ़ाई की जाए तो यह भी आपको सफलता तक पहुंचने में मददगार होगा। यूनाइटेड यूनिवर्सिटी प्रेजेंट्स दैनिक जागरण आई नेक्स्ट स्पार्क 2024 में 12वीं पास मेधावी बच्चों को सम्मानित कर उत्साह बढ़ाया गया। इससे पहले कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत चीफ गेस्ट इनकम टैक्स कमिश्नर अभिषेक सिंह, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधि डॉ। निशांत दावडे और दैनिक जागरण आई नेक्स्ट पटना के एडिटोरियल हेड डॉ। उज्ज्वल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ की। सभी का स्वागत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के एडिटोरियल हेड डॉ। उज्ज्वल कुमार ने किया।

मेडल-सर्टिफिकेट पाकर खिले चेहरे
स्पार्क 2004 में 12वीं पास बच्चों को चीफ गेस्ट अभिषेक सिंह के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिला। सभी बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जैसे ही मंच से बच्चों को नाम लेकर बुलाया जाता तो उनमें ऊर्जा देखते ही बनती थी। कार्यक्रम की सभी ने सराहना की। मौके पर बच्चों ने सेल्फी और ग्रुप फोटोग्राफी की तो पेरेंट्स भी मोबाइल से अपने बच्चों की फोटो लेते हुए गर्व का अनुभव कर रहे थे। यूनाइडेट यूनिवर्सिटी की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर एंड प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ। निशांत दावडे ने यूनिवर्सिटी की कोर्सेज और इंफ्र ास्ट्रक्चर प्रजेंटेशन के माध्यम से दिखाया। साथ ही बताया कि यूनिवर्सिटी वल्र्ड क्लास पढ़ाई की सुविधाओं के साथ ही 100 परसेंट प्लेसमेंट भी कराया जाता है। उन्हें ग्लोबल एक्सपीरियंस देने के लिए यूनाइडेट यूनिवर्सिटी ने कई यूनिवर्सिटी के साथ टाईअप भी किया है। यह यूनिवर्सिटी अपने खर्चे पर योग्य स्टूडेंट्स को विदेश भेजती है। वहीं मोटिवेशनल स्पीकर तुषार चेतवानी ने बच्चों को मोटिवेट करते हुए कहा कि हर किसी की जिंदगी में एक गोल जरूर होना चाहिए।

सही मेथड अपना हो सकते सफल : चेतवानी
मोटिवेशनल स्पीकर तुषार चेतवानी ने सभी सफल स्टूडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि इसी सभागार में निकलकर कई स्टूडेंट़़्स आईपीएस, आईएएस और आईआरएस बनेंगे। सही मेथड को अपनाकर आप सफल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पढ़ते हैं हम याद करने के लिए मगर हमें पढऩा चाहिए याद रखने के लिए। एग्जाम से पहले स्टूडेंट्स सब्जेक्ट लगातार पढ़ते रहते हैं कुछ देर याद रहता है फिर भूल जाते हैं। उन्होंने सेमिनार आए स्टूडेंट्स स्मरण शक्ति बढ़ाने के तरीके को विस्तार से जानकारी दी। साथ ही पढ़ाई आसान करने तरीका बताया। उन्होंने इंसान जानवर के मेमोरी को प्रजेंटेशन के माध्यम से समझाया। उन्होंने बताया कि इमेजिनेशन हमें जानवर से अलग बनाता है। पढ़ाई में इमेजिननेशन का प्रयोग करने से पढ़ाई आसान हो जाता है।

जिनका लक्ष्य तय वे निश्चित होते हैं सफल
युनाइटेड यूनिवर्सिटी प्रयागराज के एमबीए प्रोग्राम कॉर्डिनेटर और असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ। निशांत दावडे ने कहा कि जो सपने देखते हैं वही सफल होते हैं, लक्ष्य पाने के लिए एकाग्रता, निरंतरता के साथ सपने बड़े होने चाहिए। उन्होंने स्टूडेंट्स को बताया कि कई लोग आईएएस की तैयारी करते हैं और जल्दी सफल नहीं होते तो रास्ते बदल लेते हैं। अगर एक बार सफलता नहीं मिलती तो दूसरी बार प्रयास करनी चाहिए। निश्चित तौर सफलता मिलेगी। जो लक्ष्य निश्चित कर लेते हैं वे निश्चित तौर पर सफल होते हैं। उन्होंने वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से यूनिवर्सिटी के बारे सभागार में मौजूद स्टूडेंट्स को विस्तृत जानकारी दी। साथ कोर्स के विषय में भी बताया।

जो माता-पिता की इज्जत करते हैं वे जिदंगी भर सफल होते हैं

स्पार्क अवार्डी को संबोधित करते हुए चीफ गेस्ट इनकम टैक्स कमिश्नर अभिषेक सिंह ने कहा कि ये आज जो स्टूडेंट्स सम्मानित हो रहे हैं उनकी सफलता का प्रमाण नहीं है बल्कि उनकी सजगता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि 12वीं में अच्छे अंक के साथ पास किए हैं इसलिए जिंदगी को एक दिशा मिली है। उन्होंने कहा कि कोई भी विषय चुने मगर उस पर पकड़ बेहतर हो। विषय कोई खराब नहीं होता है मगर उस विषय पर दस लाइन लिखने और बोलने की क्षमता होनी चाहिए। साइंस, आट्र्स व कॉमर्स किसी विषय को पढ़कर करियर बना सकते हैं। सफल होने के बाद अपने परिवार के लोगों को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि आपकी सफलता के पीछे उनकी अहम भूमिका होती है। जो परिवार, माता-पिता की इज्जत करते हैं वे जिंदगी भर सफल होते हैं।