पटना ब्‍यूरो। भूमिहार महिला समाज (बीएमएस) के तत्वावधान में प्रोजेक्ट महत्वाकांक्षा के तहत गरीब व पिछड़ी लड़कियों के लिए आयोजित ब्यूटिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम रविवार को अल्काजार इन होटल में सम्पन्न हुआ। राज्य के विभिन्न जिलों की 25 लड़कियों के लिए बीएमएस की तरफ से मुफ्त में एक माह तक प्रशिक्षण समेत रहने-खाने की बेहतरीन व्यवस्था की गई थी। रविवार को समापन के अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों के लिए सर्टिफिकेट का वितरण किया गया। इस मौके पर उत्साहित लड़कियों ने रैंप वाक कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बीएमएस की संस्थापक प्रीति प्रिया ने बताया कि प्रशिक्षण में ब्यूटी आइलैंड सैलून की अनुपमा की भूमिका अति सराहनीय रही। इस मौके पर जज की भूमिका में मगध महिला कॉलेज की अवकाश प्राप्त प्रिंसिपल आशा सिंह, लायंस क्लब की संगीता नंदा, वीणा गुप्ता, मंजू सिन्हा, प्रो। उज्ज्वला शाही, डॉ। विनीता एवं मिस टीन दिवा अर्थ तनिष्का शर्मा रहीं। इस मौके पर भूमिहार महिला समाज की भावना भूषण समेत दर्जनों महिलाएं उपस्थित थीं।